बोलेरो चालक की असावधानी ने अधेड़ दंपति को बनाया विकलांग

11

रिपोर्ट- अनूप सिंह चौहान
बछरावां रायबरेली । स्थानीय थाना अंतर्गत नेशनल हाईवे के बल्दी खेड़ा मोड के पास एक तीव्र गति से जा रही बोलेरो द्वारा अधेड़ दंपति को इस कदर कुचल दिया गया कि दोनों पति-पत्नी के पैर लगभग बेकार हो गए, घटनाक्रम के अनुसार सारी खेड़ा निवासी राकेश कुमार पुत्र महावीर 45 वर्ष अपनी पत्नी मालती देवी उम्र 42 वर्ष के साथ साइकल द्वारा बछरावां से अपने घर जा रहे थे जैसे ही वह बल्दी खेड़ा मोड़ के पास मुड़े कि अचानक तेज गति से रायबरेली की ओर से जा रही बोलेरो गाड़ी संख्या यूपी 32 एलडी 5567 द्वारा जोरदार टक्कर मार दी गई टक्कर इतनी जबरदस्त थी दोनों दंपति काफी दूर तक रगड़ते चले गए परंतु इसी बीच गाड़ी का पहिया दोनों के पैर पर चढ़ गया टक्कर का आलम यह था कि जहां साइकिल के परखच्चे उड़ गए वहीं बोलेरो की नंबर प्लेट घटनास्थल पर ही गिर गई, यह दीगर बात है कि चालक गाड़ी भगा ले जाने में सफल रहा, परिणाम स्वरूप पैर दोनों लोगों के फट गए और मांस बाहर निकल आया ग्रामीणों द्वारा तत्काल स्थानीय पुलिस को खबर दी गई सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष राकेश सिंह कस्बा इंचार्ज श्री बाबू व कांस्टेबल रवि शंकर तथा चालक को साथ लेकर घटनास्थल पर पहुंच गए और एन एच की एंबुलेंस द्वारा उन्हें बछरावां स्वास्थ्य केंद्र लाया गया अस्पताल में तैनात डॉ प्रभात मिश्रा ने बताया कि दोनों व्यक्तियों के पैर काफी क्षतिग्रस्त हो गए हैं इसलिए प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें जिला अस्पताल भेजा जा रहा है ज्ञात हो कि मौजूदा समय में बछरावां स्थित इस अस्पताल की हालत दयनीय है मरीजों को देखने के लिए दस्ताने तक उपलब्ध नहीं है मरीजों की स्थिति को देखते हुए डॉक्टर द्वारा अथवा परिजनों द्वारा जब यह मूलभूत सुविधाएं खरीद कर लाई जाती हैं तो मरीजों का इलाज हो पाता है इस अस्पताल की इतनी बदतर व्यवस्था शायद किसी भी सरकार अथवा शासन में नहीं रही होगी।

Click