लालगंजः(रायबरेली)सरेनी!शनिवार को स्थानीय ब्लाक परिसर में गरीब कल्याण मेला का आयोजन किया गया!कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह रहे व संचालन यज्ञ दत्त शुक्ला ने किया!मेले में स्वास्थ्य संबंधित स्टाल लगाए गए,टीकाकरण भी किया गया!गरीबों को उज्ज्वला योजना के तहत विधायक ने 50 सिलेंडर व चूल्हे वितरित किए! विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय का सपना था कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास व सरकारी योजनाएं पहुंचनी चाहिए!केंद्र व प्रदेश सरकार उनका सपना साकार कर रही है!उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा है कि 2024 तक कोई ऐसा व्यक्ति नहीं बचेगा,जिसका अपना खुद का घर नहीं होगा! उन्होंने कहा कि गरीब कल्याण मेला हर गरीब तक सरकारी योजनाओं को पहुंचाने का माध्यम है!विधायक ने 75 लोगों को प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत किया है व 6 लोगों को किसान क्रेडिट कार्ड का धन स्वीकृत किया गया!इस मौके पर उप जिलाधिकारी लालगंज विजय कुमार,खंड विकास अधिकारी सुषमा देवी, मंडल अध्यक्ष रामू सिंह,गोविंद सविता,डॉ० अनिल सिंह,धर्मेंद्र सिंह,सुशील सिंह,बसंत सिंह, विनय विक्रम सिंह,मनोज सिंह आदि मौजूद थे!
सन्दीप फ़िज़ा रिपोर्ट