भगवान नृसिंह जयंती के उपलक्ष्य में कामदगिरि प्राचीन मुखारविंद के मुख्य पुजारी ने उपलब्ध कराई गरीबों को राशन सामग्री

41

मुख्य नगर परिषद अधिकारी चित्रकूट के दिशा निर्देश पर बांटी गई राशन सामग्री।

चित्रकूट – वैशाख शुक्ल चतुर्दशी बुधवार 6 मई 2020 के दिन आज नरसिंह चतुर्दशी भगवान के 24अवतारों में से एक नरसिंह अवतार जिन्होंने भक्त प्रहलाद की रक्षा की, हिरण्यकश्यप का वध किया, असुरों का नाश किया, धर्म की विजय अधर्म का नाश हुआ, भक्तवत्सल करुणानिधान कृपा कुंज दया के सागर भगवान नरसिंह अवतार को बारंबार प्रणाम करते हुए भगवान श्री नरसिंह भगवान से इस प्रार्थना के साथ कि भारत में इस कोरोना संक्रमण वायरस से जनमानस को आशीर्वाद देकर रोग मुक्त एवं कष्ट मुक्त करें। ऐसी कामना को लेकर आज लॉक डाउन के तीसरे चरण के तीसरे दिन मंदिर प्रांगड़ से ही पंडित रोहित (प्रतुल)जी महाराज के द्वारा लगभग 50 परिवारों को राशन सामग्री का वितरण मुख्य नगर परिषद अधिकारी चित्रकूट रमाकांत शुक्ला के दिशानिर्देशानुसार सोसल डिस्टैंसिंग का पालन करवाते हुए किया गया। साथ ही यह कामना की गई कि
सभी के घर परिवार में सुख शांति बनी रहे।।

Click