भाई के जन्मदिन पर छोटी बहन ने भी किया शिविर में रक्तदान

10

रिपोर्ट- अवनीश कुमार मिश्रा

आज रक्तदान संस्थान प्रतापगढ़ के अध्यक्ष निर्मल पांडेय के जन्मदिन के शुभ अवसर पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन चैलेंजर प्वॉइंट इस्टीट्यूट प्रतापगढ के प्रांगण में सुचारू रूप से संपन्न कराया गया। मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ पी.पी. पांडेय द्वारा फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित ब्लड कलेक्शन एंड ट्रांसपोर्टेशन बैंक (बी.सी.टी.वी.)प्रयागराज मंडल के सहयोग से रक्त कोष जिला चिकित्सालय प्रतापगढ़ के द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन सुचारू रूप से संपन्न हुआ। संस्थान के अध्यक्ष व उनकी छोटी बहन श्रीमती काजल त्रिपाठी द्वारा रक्तदान करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। रक्त दाताओं में प्रमुख रूप से निधि बरनवाल, श्रेया तिवारी, सपना सिंह,अंकुर पांडेय, संजय त्रिपाठी,निखिल बरनवाल,समेत कई लोगों द्वारा रक्तदान किया गया। कार्यक्रम के दौरान समस्त दोनों को संस्थान द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। संस्थाध्यक्ष ने रक्त कोष की पूरी टीम को अंग वस्त्र व फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया।आज संस्थान के माध्यम से लगभग 70 डोनरों ने रजिस्ट्रेशन करवाया, जिसमें लगभग 20 लोगों ने रक्तदान किया। कार्यक्रम के दौरान जिला चिकित्सालय प्रतापगढ़ के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि कोरोना काल से लेकर अद्यतन निर्मल पांडेय द्वारा एक-एक करके कई यूनिट रक्तदान,व कई बार स्वैच्छिक शिविर का आयोजन करवा कर रक्तदान करवाया जा रहा है। जिसके लिए हम अपने पूरे अस्पताल की ओर से इनको बधाई एवं हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं। आज संस्थान के प्रमुख सहयोगी रामजी मिश्रा आशीष सिंह, अर्सलान प्रतापगढ़ी गणेश प्रताप सिंह, कुंदन सिंह, भाजपा नेता गिरधारी सिंह आदि लोगों ने रक्तदान कार्यक्रम को सुचारू रूप से संपन्न कराने में भरपूर सहयोग किया।आज के इस कार्यक्रम में रक्तदान संस्थान के अध्यक्ष निर्मल पांडेय, जिला चिकित्सालय प्रतापगढ़ रक्तकोश के प्रभारी डॉ सुरेश सिंह, डॉ पंकज कुमार ( मंडलीय जनसंपर्क अधिकारी), आर.डी.पांडेय, पी.पी.मिश्रा, श्रीमती कुसुम लता गुप्ता, आलोक कुशवाहा, सुधीर कुमार यादव, अजय कुमार, ज्ञानेंद्र प्रताप, कपिल कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

Click