भूमाफियाओं की नियत पर गरजा प्रशासन का बुलडोजर, सख्त हुए तहसीलदार डलमऊ

18

ग्राम सभा ऐहार की एक बीघा सरकारी जमीन को तहसीलदार ध्रुव नारायण यादव ने कराया कब्जा मुक्त

लालगंज रायबरेली मार्ग से सटी बेस कीमती जमीन पर माफिया ने कर ली थी प्लाटिंग।

डलमऊ रायबरेली, तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा ऐहार में सरकारी जमीन पर अपनी धाक जमाए बैठे भूमाफियाओं के सपनों पर तब पानी फिर गया जब डलमऊ तहसील प्रशासन का बुलडोजर ग्राम सभा की सरकारी जमीन पर हुए अतिक्रमण पर गरजा दरसल डलमऊ तहसील क्षेत्र की आदर्श ग्राम पंचायत ऐहार मॉडर्न रेल कोच फैक्ट्री के करीब और मेन रोड से सीधा संपर्क होने के कारण यहां की ग्राम पंचायत की बेश कीमती सरकारी जमीन पर कब्जा करने की नीयत से भूमाफियाओं ने ग्राम सभा की लगभग एक बीघा से ज्यादा जमीन पर बाउंड्री बनाकर कब्जा कर लिया था और ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान से ग्राम सभा की सरकारी जमीन को सुरक्षित करने की मांग की थी।

जिसकी शिकायत ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजेश यादव फौजी के द्वारा तहसील प्रशासन को अवगत कराते हुए कार्यवाही की मांग की थी। और तत्काल तहसील प्रशासन ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जमीन की पैमाइश कराई और अतिक्रमण पाए जाने पर भूमाफियाओं को नोटिस जारी करते हुए जमीन को कब्जा मुक्त करने की हिदायत दी गई परंतु अपनी रसूखदारी के बलबूते फलने फूलने वाले भूमाफियाओं ने प्रशासन की चेतावनी को दरकिनार करते हुए राजस्व विभाग डलमऊ को आइना दिखा दिया परंतु जब बीते दिन तहसीलदार डलमऊ ध्रुव नारायण यादव राजस्व टीम के साथ ग्राम सभा ऐहार पहुंचे तो भूमाफियाओं के हौसले पस्त हो गए तहसीलदार ध्रुव नारायण यादव ने बताया की ग्राम सभा की सरकारी जमीन जिसकी गाटा संख्या 619 में हुए बाउंड्री के घेरो को अवैध पाया गया है।

जो सोची समझी रणनीति के तहत भूमाफियाओं के द्वारा अतिक्रमण कर रखा था लगभग एक बीघे में हुई प्लाटिंग को पैमाइश के दौरान अवैध पाया गया जिसको जेसीबी के माध्यम से ग्राम समाज की जमीन को कब्जा मुक्त करा दिया गया तहसील प्रशासन द्वारा की गई इस कारवाही के बाद से भूमाफियाओं के हौसले पस्त हो गए हैं। और सरकारी जमीन पर कब्जा करने की उम्मीद लगाए बैठे माफियाओं के लिए एक संदेश भी सामने निकाल कर आया अगर प्रशासन द्वारा ऐसे ही समय-समय पर भूमाफियाओं के खिलाफ कार्यवाही को अंजाम दिया जाए तो जमीन हड़पने की नियत पर अंकुश लगाया जा सकता है।

रिपोर्ट- विमल मौर्य

Click