सांगीपुर, प्रतापगढ़। महान शिक्षाविद पंडित भवानी शंकर उपाध्याय के निर्देशन में संचालित मानस मंथन की गोष्ठी जनपद के ब्लॉक सांगीपुर स्थित ग्राम ननौती (पूरे दिरगज)में ठाकुर सिद्धनाथ सिंह के निवास पर संपन्न हुई। गोष्ठी में नारी सशक्तिकरण पर विस्तृत चर्चा की गई। वक्ताओं ने कहा कि बिना महिलाओं के सशक्तिकरण के समाज का विकास संभव नहीं है।
इस अवसर पर उपस्थित पंडित भवानी शंकर उपाध्याय, मनो विश्राम मिश्र, शंकरलाल मोदनवाल, महावीर सिंह, जंत्री प्रसाद पांडेय, कृष्ण नारायण लाल श्रीवास्तव, बलवंत सिंह सपत्नीक, सिद्धनाथ सिंह एवं रामकरन सिंह सपत्नीक आदि ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि मानस मंथन की आगामी गोष्ठी महावीर सिंह के आयोजकत्व में मंगापुर के बाबा अमरनाथ धाम पर आगामी 24 अप्रैल, 2022 (रविवार) को प्रातः 10:00 बजे आयोजित होगी।
गोष्ठी हेतु निर्धारित विषय शिष्टाचार होगा, जिसके अंतर्गत सामाजिक स्तर पर हो रहे शादी विवाह, त्रयोदशी (तेरही) भोज, वार्षिकी आदि आयोजनों के नवीनतम स्वरूप पर विस्तृत चर्चा की जाएगी।
बाबा अमरनाथ धाम व्यवस्था संचालन समिति के प्रमुख सहयोगी वरिष्ठ अधिवक्ता पंडित परशुराम उपाध्याय सुमन
ने मानस मंथन के इस निर्णय का स्वागत करते हुए हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त की है।
रिपोर्ट- अवनीश कुमार मिश्रा