मंगापुर के बाबा अमरनाथ धाम पर महाशिवरात्रि मेला 11 मार्च को

50

(मंदिर में विराजमान सिद्धपीठ नर्मदेश्वर भगवान की मूर्ति के प्रति बढ़ रही है आस्था व निष्ठा)

सांगीपुर प्रतापगढ़। यह सूचित करते हुए हर्ष हो रहा है कि जनपद प्रतापगढ़ के ब्लॉक सांगीपुर क्षेत्र अंतर्गत गांव सभा मंगापुर में विराजमान बाबा अमरनाथ धाम पर 11 मार्च 2021 गुरुवार को महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर जलाभिषेक (जलचढ़ी) एवं विशाल मेला का आयोजन किया गया है।
बाबा अमरनाथ धाम शिव मंदिर व्यवस्था संचालन समिति की ओर से मंदिर परिसर में साफ सफाई के साथ ही मेला में आने वाले समस्त व्यापारियों व शिवभक्तों की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। समिति के अध्यक्ष आशुतोष मिश्र एवं राजकुमार यादव राजू, आलोक त्रिपाठी, अवनीश शर्मा अंकुर, राजेंद्र कुमार मिश्र, संजय त्रिपाठी, श्रीराम यादव, जनार्दन प्रसाद उपाध्याय, ओम प्रकाश मिश्र, राम अकबाल त्रिपाठी, शैलेंद्र सिंह, पवन शुक्ला, हरि भवन सिंह, कैप्टन बद्री प्रसाद उपाध्याय,संदीप विश्वकर्मा, अर्जुन कोरी, हीरा सिंह, बम बहादुर सिंह राजेंद्र, मंचल प्रतापगढ़ी, हीरा सरोज, राजकुमार साहू, मनीष त्रिपाठी, जय कांत शुक्ल, धर्मेंद्र गुप्ता आदि पदाधिकारी व सदस्यगण, उत्साहपूर्वक महाशिवरात्रि पर्व पर आयोजित कार्यक्रमों के प्रचार प्रसार में जुटे दिख रहे हैं। लाउडस्पीकर के माध्यम से शिवभक्तों एवं व्यापारियों से मेला में आने की अपील की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि मंदिर में विराजमान आशुतोष भगवान भोलेनाथ की मूर्ति नर्वदेश्वर भगवान की मूर्ति है जो सिद्ध पीठ की श्रेणी में आती है। बाबा अमरनाथ के प्रति आस्था, श्रद्धा, विश्वास रखने वाले शिवभक्तों की मनोकामना भी पूरी होती दिख रही है।पिछले कुछ महीनों से सक्रिय बाबा अमरनाथ धाम व्यवस्था संचालन समिति ने मंदिर में रुद्राभिषेक, महिला सम्मेलन (दुरदुरिया भोज), ओम नमः शिवाय का अखंड जाप एवं बाल भोग, स्थापना दिवस समारोह (गोसाई भोज) सहित कई मनोहारी कार्यक्रम आयोजित करने में सफलता प्राप्त की है। भगवान भोलेनाथ के गर्भगृह में ग्राम मुरैनी के प्रधान प्रदीप मिश्रा के सौजन्य से टाइल्स लगवाया जा रहा है। क्षेत्र के ईट भट्ठा मालिकों ने ईट देने का संकल्प लिया है। धीरे धीरे मंदिर की व्यवस्था सुनिश्चित होने की ओर अग्रसर है।

वरिष्ठ अधिवक्ता परशुराम उपाध्याय सुमन ने क्षेत्र के समस्त शिवभक्तों एवं व्यापारी बंधुओं को आमंत्रित करते हुए आशा ही नहीं विश्वास प्रकट किया है कि गांव सभा मंगापुर सहित पूरे क्षेत्र के समस्त शिवभक्त एवं व्यापारी, महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर बाबा अमरनाथ के पावन धाम पर भारी से भारी संख्या में पहुंच कर भोले बाबा को जल चढ़ाएंगे तथा मंदिर में विराजमान गणेश, शिव, पार्वती, सरस्वती , राम, लक्ष्मण, सीता, हनुमान, कृष्ण, राधा, विष्णु, लक्ष्मी, ब्रह्मा, नृसिंह भगवान, दुर्गा जी, तथा काली जी की मूर्तियों का दर्शन करके पूर्ण प्राप्त करेंगे तथा मेला का भरपूर आनंद लेंगे।

Click