मंदिर के गर्भगृह में मुस्लिमों ने की वोट की राजनीति हिन्दू की आस्था पर पूर्व विधायक रुश्दी ने किया प्रहार – पुजारी

10


मंदिर के गृभगृह में मुस्लिमों का जत्था प्रवेश करने से विश्व हिंदू परिषद व श्रद्धालुओं ने नाराजगी जाहिर की।रूदौली विधानसभा के दक्षिणी छोर में स्थित सिद्धपीठ माँ कामाख्या धाम पर पूर्व विधायक सैय्यद अब्बास अली जैदी उर्फ रुश्दी मिया शनिवार को मंदिर परिसर के गर्भ गृह में प्रवेश कर गए जिसके वाद विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल मंदिर के पुजारी व श्रद्धालुओं के साथ माँ गोमती से गंगा जल व दूध से मंदिर की पवित्र किये।ठाकुर हरबक्स सिंह ने कहा 2017 में अखिलेश ने यही रास्ता अपना कर हिन्दू की आस्था से खिलवाड़ करने का कार्य किये थे और आज वही उनके नेता सैय्यद अब्बास अली जैदी ने अपनाकर हिन्दूओ की आस्था पर प्रहार करने का कार्य किये।मंदिर के पुजारी इन्द्रेश कौशिक जी महाराज ने कहा कि मना करने के बावजूद भी नही माने रुश्दी और मंदिर इस्लामी करण करने के लिए मंदिर गर्भ गृह में प्रवेश कर गए।विश्व विश्व हिंदू परिषद के जिलाधर्माचार्य प्रमुख विपिन तिवारी ने कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा की मन्दिर परिसर में जूता चप्पल पहनकर मंदिर परिसर तक जाना साफ संदेश है कि वोट की राजनीति करने के लिए ही मंदिर में आये इसके पहले रुश्दी मिया कभी नही आये कामाख्या धाम,और 2017 में अपने नेता अखिलेश के साथ आये तो मंदिर का कपाट बंद करवा दिए। तो क्या माता कामाख्या मंदिर में नही थी।ये सिर्फ वोट की राजनीति करने के लिए दिखावा है।श्रद्धालुओं ने कहा 2017 कि तरह पुनः सपा की जमानत जब्त होगी।विश्व हिंदू परिषद के जिलाधर्मचार्य प्रमुख विपिन तिवारी,प्रखंड अध्यक्ष रामकुमार पांडेय,बजरंग दल दिनेश मिश्र,महंत अशोक दास राधेश्याम ,हरिश्चंद्र सिंह,ओंकार,जितेंद तिवारी,ग्रामसभा अध्यक्ष श्रवण सिंह धरनी सहित सैकड़ों श्रद्धालू मौजूद रहे।

मनोज तिवारी ब्यूरो रिपोर्ट अयोध्या

Click