●राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती प्रभा गुप्ता ने किया सम्मनित ।
●महिला अस्पताल पहुँचकर कोरोना फाइटर्स व जच्चा-बच्चा का किया सम्मान ।
बाँदा — जनपद बांदा मदर्स डे के अवसर पर राज्य महिला आयोग सदस्य श्रीमती प्रभा गुप्ता द्वारा जनपद में आज के दिन जन्म लेने वाले बच्चों सहित उनकी मां का सम्मान जिला महिला अस्पताल एवं अवनी परिधि हॉस्पिटल पहुंचकर किया गया। इस दौरान श्रीमती प्रभा गुप्ता द्वारा बताया गया कि माँ ही एक है जिसके बिना इस जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती। मात् शक्ति ही जीवन सहित देश की आधारशिला है, इसके बिना किसी भी समाज व राष्ट्र की कल्पना भी नहीं की जा सकती। इसके जीवन ऋण की पूर्ति हम अपना सर्वस्व निछावर करके भी नहीं कर सकते। आज इनके सम्मान का दिवस है जिस के क्रम में जच्चा बच्चा का सम्मान जनपद में संचालित हॉस्पिटलो में पहुंचकर किया गया, साथ ही साथ हमारे सुरक्षा में अग्रिम पंक्ति में खड़े कोरोना फाईटर सम्मान के क्रम में जिला महिला अस्पताल की अधीक्षका डा0श्रीमती ऊषा सिंह, डॉ चारू, अवनी परिधि हॉस्पिटल की समाजसेवी डॉक्टर संगीता सिंह का सम्मान कोरोना फाईटर सेफ्टी किट सहित अंग वस्त्र के माध्यम से किया गया। इस दौरान प्रमुख रुप से निवर्तमान जिला मंत्री सौरभ “भैया जी” डॉ अरुणेश सिंह, रश्मि गुप्ता रविंद्र गुप्ता ,संजय निगम “अकेला”, उपाध्यक्ष शिवम शुक्ला, अरुण निगम पंकज बागवान विकास सिंह की मौजूद रहे ।
वही दूसरी ओर मात्र दिवस के शुभ अवसर पर बागवान चैरिटेबल ट्रस्ट और प्रभुता फाउंडेशन ने डाकटरस और शिक्षाविद मात्रशकतियों को पौधे देकर सम्मानित किया और शुभकामनाएं दी
डा शबाना रफीक, डॉ संगीता सिंह, डॉ मोनिका सक्सेना, डॉ प्रज्ञा प्रकाश, डॉ मनोरमा अग्रवाल , डॉ रंजना सैराहा, श्रीमती शमीम बानो, श्रीमती श्रद्घा निगम, आदि मौजूद रहे ।