मरौली मौरम खदान में दो खण्डों में मारपीट

9

रिपोर्ट- सुधीर त्रिवेदी वरिष्ठ संवाददाता
● खण्ड 4 के गुर्गे ने खण्ड 6 के कर्मचारी को पीटा तो पीड़ित ने ग्रामीणों को बुलाकर खण्ड 4 में बोल दिया धावा ।

बाँदा—– मटौंध थाना क्षेत्र के मरौली गांव में बीते दिन एक वीडियो वायरल होता है जिसमे एक व्यक्ति घायल नजर आ रहा है और उसने वीडियो में बताया कि मरौली खण्ड 4 से संबंधित दिनेश प्रजापति,विनोद प्रजापति,मनोज सहित अन्य हमलावर लोगों ने गांव के पीड़ित रणविजय सिंह पुत्र जयपाल सिंह के साथ की मारपीट। मिली जानकारी मुताबिक यह मामला इन दिनों बालू खदान के अवैध खनन साम्राज्यवाद मरौली से जुड़ा है। जनपद के मटौंध थाना क्षेत्र मरौली मौरम खदान 4 संचालक राजू प्रजापति के सहयोगीयों ने रात एक बजे चार पहिया वाहन में सवार होकर खण्ड 6 नंबर के धर्मकांटे में ड्यूटी कर रहे रणविजय सिंह को अंदर घुसकर बेरहमी से डंडा और असलहा लगाकर हिंसक वारदात की। इस घटना से मरौली गांव वालों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने मौरम खदान 4 नंबर पर धावा बोल दिया। चढ़ाई से सकते में आये प्रजापति साम्राज्यवाद के गुर्गे मैदान से भाग निकले। उधर खण्ड 4 में 5 घंटे तक ओवरलोड ट्रक का जाम लगा रहा। जिसके बाद थाना इंचार्ज हीरालाल द्वारा अपने सहयोगी पुलिस इंस्पेक्टर रामजी सिंह के मार्फ़त समझाने से गांव के बाशिंदों का गुस्सा शांत हुआ। उन्होंने थाना इंचार्ज से खण्ड 4 सहित अन्य खदान की ओवरलोड निकासी रोकने की मांग की हैं। वंही थाना इंचार्ज का कहना है कि खदान वालो की तरफ से ग्रामीणों के खिलाफ तहरीर दी गई है जिसमे चार लोंगो को चोटें आई हैं। लेकिन ग्रामीणों की तरफ से कोई तहरीर नही दी गई है। जबकि थाना इंचार्ज कई घंटो तक घटना स्थल पर मौजूद रहे और जाम भी यही खुलवाकर आए हैं इसके बावजूद ग्रामीणों के खिलाफ मुकदमा लिख दिया गया जिनका जेल जाना अब तय है। क्योंकि अधिक्तर सिस्टम रसूखदारों की हाँथ की कठपुतली होता है और सिस्टम में बड़ी ताकत होती है भला खबर इन रसूखदार का क्या कर सकती हैं और भोले भाले ग्रामीणों को न्याय कंहा से मिलेगा जो हमेसा इस सिस्टम से डरे हुए होते हैं यही कारण है कि जब ग्रामीणों का गुस्सा फूटता है तो इसी सिस्टम को दौड़ा दौड़ा कर मारा जाता है ऐसी तस्वीरें कई बार देखी गईं हैं ?

Click