महंगाई चरम पर … त्राहिमाम कर उठी जनता

11

बढ़ते जा रहे हैं सब्जियों के दाम, दालों में भी बढ़ोतरी

रिपोर्ट – दुर्गेश सिंह चौहान

रायबरेली – एक तरफ कोरोना संकट से जूझ रही जनता, दूसरी तरफ खाने पीने का सामान भी महंगा होता चला जा रहा है। बढ़ती महंगाई से जनता त्राहिमाम कर उठी है। लॉकडाउन की वजह से रायबरेली के बाजारों में अस्थिरता का माहौल देखा जा रहा है। दुकानदार तो यहां तक कह रहे हैं बाजार पूरी तरह सन्नाटे में पसरा रहता है, बिक्री हो नहीं रही है, दुकान का किराया तक नहीं निकल रहा है। घर चलाने के लाले पड़े हैं। उसी के साथ जिस तरह से पेट्रोल डीजल के रेट बढ़ते जा रहे हैं और अब सब्जियों के रेट आसमान पर हैं, हालात बेहद ही खराब है। लोगों का मानना है कि तेल की बढ़ी कीमतों का असर सीधे बाजार पर पड़ा है और चीजें महंगी होती चली जा रही है। दूसरी वजह जानकार यह भी बताते हैं की वर्षा ऋतु होने के कारण सब्जियां महंगी बिक रही है। तो दूसरी ओर हर घरों में प्रयोग की जाने वाली अरहर की दाल के भी रेट ₹100 किलो के आसपास हैं। ऐसे में मध्यम परिवार से आने वाले रायबरेली के लाखों निवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

फ्यूल रेट :-

वायरस का कहर रायबरेली की बाजारों की हालत दयनीय

बात रायबरेली जनपद की की जाए तो व्यापारी हताश हो चुके हैं निराशा के बादल छा चुके हैं। एक तरफ तो सरकार यह कह रही है कि व्यापार फिर से पटरी पर लौट आएगा लेकिन असल में यह जमीन पर लागू नहीं होता। रायबरेली की बाजार की बात करें तो व्यापारी बता रहे हैं कि कैसे भी रोजमर्रा के खर्चे चल जाएं और दुकान का किराया निकल आए इसी जुगत में लगे रहते हैं। ऐसे में समझा जा सकता है हालात किस कदर गंभीर है।

Click