चरखारी (महोबा): राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चरखारी, महोबा में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में प्राचार्य प्रोफेसर आनंद गोस्वामी की अध्यक्षता में आज दिनांक 18 जनवरी, 2024 को द्वितीय एक दिवसीय सामान्य कार्यक्रम के अन्तर्गत महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता का कार्य किया गया। इसी तारतम्य में शासन के मंशानुरुप महाविद्यालय परिसर में स्थित मंदिर में राम नाम संकीर्तन का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर काफी संख्या में छात्र-छात्राओं ने एवं महाविद्यालय के विद्वान प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर प्रोफेसर आंनद गोस्वामी, प्रोफेसर उमाशंकर त्रिपाठी, डॉ. अशोक कुमार, डाॅ. सुमन सिंह, डॉ. ऋतु चतुर्वेदी, डॉ. एन. के. सोनी, डॉ. दीपक सिंह, डॉ. संजीव गुप्ता, डॉ. मंजू सिंह, गजेंद्र सिह, अरुण, जितेंद्र, आलोक, राजचंद्र, अनुपम सहित संपूर्ण महाविद्यालय परिवार एवं नीलम, बृजेश, दिव्यांशु नितिन, कृष्णा, भान सिंह, राधा सिंह, शालिनी, पूजा, प्रतिज्ञा, समीक्षा, संध्या, सोनी एवं दिव्या सहित भारी संख्या में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक एवं विद्यार्थी गण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल
महाविद्यालय में चलाया गया एक दिवसीय स्वच्छता अभियान
Click