चौधरी रणजीत सिंह मेमोरियल वॉलीबॉल प्रतियोगिता में तीन मैच खेले गए

78

इचौली, हमीरपुर। मौदहा क्षेत्र चौधरी पहलवान सिंह इण्टर कालेज में चल रहे इचौली महोत्सव में आयोजित चौधरी रणजीत सिंह मेमोरियल वॉलीबाल प्रतियोगिता में आज पहले सेट में लीग मैचों में तीन मैच खेले गए।

जिसमे पहला मैच जाट रेजीमेण्ट बरेली व मेरठ के बीच खेले गए। जाट रेजीमेण्ट बरेली ने मेरठ को दो-शून्य से हराया। दूसरा मैच मेहवाल हॉस्टल प्रयागराज व रेलवे मुग़ल सराय के बीच खेला गया।

जिसमे दो एक से मेहवाल हॉस्टल प्रयागराज ने जीत हासिल की वही तीसरा मैच कम्बाइंड हॉस्टल उत्तर प्रदेश व मेरठ के बीच खेला गया, जिसमे कम्बाइड हॉस्टल ने दो शून्य से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की।

इस प्रकार सेमीफाइनल मेहवाल हॉस्टल प्रयागराज व जाट रेजीमेण्ट बरेली के बीच खेला गया जिसमे मेहवाल हॉस्टल प्रयागराज ने जाट रेजीमेण्ट बरेली को दो एक से हराकर फाइनल में जगह बनाई।

दूसरा सेमीफाइनल मैच मुगलसराय रेलवे व कम्बाइंड हॉस्टल उत्तर प्रदेश के बीच खेला गया। जिसमे कम्बाइंड हॉस्टल उत्तर प्रदेश ने मुगलसराय रेलवे को दो शून्य से हराकर फाइनल में जगह पक्की की।

कल मंगलवार को मेहवाल हॉस्टल प्रयागराज व कम्बाइंड हॉस्टल उत्तर प्रदेश के बीच खेला जाएगा। फाइनल मैच के बाद विराट इनामी दंगल का आयोजन किया जाएगा।

पूर्व विधायक युवराज सिंह ने कहाँ की गाँवों में प्रतिभा की कमी नहीं हैं बस उस प्रतिभा को निखारने की जरूरत हैं इसी लिए हमारे पिता श्री ब्रजराज सिंह जी ने इस खेल को गांवो में कराने का निर्णय कर नीव रखी थीं जो आज निरंतर चल रही हैं।

राष्ट्रीय निर्णायक मण्डल वॉलीबाल के रेफरी धीरेन्द्र सचान, वी पी सिंह, विनोद सिंह, यशवंत सिंह व विजय सिंह तथा कमेंटेटर इंद्रवीर सिंह कि सराहनीय कार्य रहा।

इस मौके पर पूर्व एम एल सी जयवंत सिंह, पूर्व विधायक युवराज सिंह,राजकुमार शर्मा नोयडा प्रधानाचार्य अरुण कुमार यादव, सहकारी समिति इचौली अध्यक्ष रणवीर सिंह, रविकरण, शिवकुमार गुप्ता पूर्व प्राचार्य सुरेंद्र सिंह, पुलिस चौकी इचौली प्रभारी रिंकू तिवारी,पूर्व प्रधान रामपाल साहू, इंद्रजीत सिंह आदि मौजूद रहे।

  • एमडी प्रजापति
Click