बालिका वर्ग में अंजू आँचल और स्वाति बनी चैंपियन
जगतपुर, रायबरेली। राना बेनी माधव सिंह स्मारक इंटर कॉलेज शंकरपुर मे माध्यमिक एथलेटिक्स क्षेत्रीय प्रतियोगिता का शानदार समापन हुआ। कदम कदम पर स्थान पाने के लिए प्रतिभागियों ने दमखम लगाया।
माध्यमिक एथलेटिक्स प्रतियोगिता के दूसरे दिन बालक वर्ग के प्रतिभागियों ने खूब पसीना बहाया। दूसरे दिन के खेल का प्रारंभ रोझाइया भीखम शाह गवर्नमेंट स्कूल के प्रधानाध्यापक महेंद्र सिंह ने फीता काटकर किया।
5000 मी सीनियर बालक दौड़ में रीतेश मौर्या प्रथम अंकित द्वितीय दीपक कुमार तृतीय 3000 जूनियर बालक वर्ग की दौड़ में अतुल कुमार प्रथम शिवम द्वितीय सचिन और शिवकरन संयुक्त रूप से तृतीय रहे।
400 मीटर दौड़ सब जूनियर बालक मे पुनीत पटेल प्रथम मोहित द्वितीय रहे जूनियर वर्ग गोला फेंक में अर्पित प्रथम शिव द्वितीय रहे सब जूनियर वर्ग 600 मीटर में राज प्रथम शुभम द्वितीय और मो.अयान तृतीय रहे।
सब जूनियर गोला फेक में अभिषेक मौर्य प्रथम धीरेंद्र द्वितीय कमल तृतीय रहे 100 मीटर जूनियर वर्ग में सूर्य विक्रम प्रथम जमुनेश द्वितीय शुभम यादव तृतीय रहे लंबी कूद सीनियर बालक वर्ग में सुरभि यादव प्रथम अजीत कुमार द्वितीय पंकज चतुर्थ रहे 400 मी सीनियर बालक में चंदन पटेल प्रथम अमन सैनी द्वितीय सुरभि यादव तृतीय रहे।
कॉलेज के प्रबंधक श्री हरचंद बहादुर सिंह ने सभी क्षेत्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में जीते हुए छात्र एवं छात्राओं को बधाई दी और कहां की प्रतियोगिता में प्रतिभाग करना बड़ी चीज है जीतना और हारना यह हमारे अभ्यास पर निर्भर करता है।
वहीं कॉलेज के प्रधानाचार्य लेफ्टिनेंट सत्येंद्र कुमार और व्यायाम शिक्षक संतोष कुमार सिंह ने समस्त प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं को बधाई और आशीर्वाद दिया और कहा कि जो प्रतियोगिता में प्रथम और द्वितीय रहें है वह जनपदीय रैली में प्रतिभाग करेंगे जो कि पुलिस लाइन रायबरेली में संपन्न होगी।
इस मौके पर कॉलेज के शिक्षक शिक्षिकाएं और तमाम विद्यालयों से आए अतिथि शिक्षक और शिक्षिकाएं भी मौजूद रहे जिन्होंने संपूर्ण प्रतियोगिताओं को संपादित करने में विशेष योगदान दिया। पूरी स्पर्धाओं को संपन्न कराने में खेल के निर्णायकों की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही।
वही व्यवस्था को संभालने में एनसीसी के छात्रों ने और तेज धूप में स्काउट गाइड के बच्चों ने पानी की व्यवस्था संभाली जो की सराहनीय रही। इस मौके पर अमरनाथ सिंह सर्वेश कुमार सूर्यभान सिंह रावेन्र्द बहादुर सिंह अभिनेश सिंह जितेंद्र भदौरिया शैलेंद्र प्रताप कविश कुमार व्यायाम शिक्षक सर्वेश सिंह चंद्रभूषण अमिताभ द्विवेदी आनंद पांडे त्रिलोकीनाथ नमिता सिंह मंजरी सिंह पूर्णिमा श्रीवास्तव आजाद सिंह वीरेंद्र सिंह उदयभान सिंह धीरज सिंह राघवेंद्र सिंह आदि लोग मौजूद रहे।