स्मार्टफोन पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे खिले, 218 विद्यार्थियों को मिला स्मार्टफोन

46

लालगंज, रायबरेली। क्षेत्र के रासीगांव मजरे बेनीमाधवगंज स्थित बाबू पं. शिवभूषण शर्मा महाविद्यालय में शनिवार को शासन की ओर से उपलब्ध कराए गए स्मार्टफोन वितरित किए गए। स्मार्टफोन पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे।

मुख्य अतिथि पूर्व विधि एवं न्याय मंत्री गिरीश नारायण पांडेय ने बीए व बीएससी पास कर चुके 218 छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किया।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं सहित अन्य तैयारियों में सहूलियत देने के लिए स्मार्टफोन का वितरण किया जा रहा है। इससे युवा तकनीकी रूप से दक्ष बनने के साथ-साथ उन्हें पठन पाठन में मदद मिलेगी।

उन्होंने युवाओं से तकनीकी का निरर्थक प्रयोग करने से बचने की सलाह दी। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्राचार्य आशीष तिवारी ने किया।

इस मौके पर प्रख्यात संत स्वामी भास्कर स्वरूप, ग्राम प्रधान धर्मेंद्र सिंह, राम प्रताप सिंह, बलदेव सिंह सागर, विजयपाल सिंह, महाविद्यालय के प्राचार्य आशीष तिवारी, डॉ. एसपी पांडेय, आशुतोष मिश्रा सहित छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

  • संदीप फ़िज़ा
Click