मिट्टी लदे ट्रकों के आवागमन से डकौली सम्पर्क मार्ग ध्वस्त

19

हाइवे पर सरपट दौड़ते मिट्टी उड़ाते ट्रक, उड़ने वाली धूल से राहगीरों का सांस लेना दूभर।

गंगा एक्सप्रेसवे के नाम पर मनमाने तरीके से हो रहा मिट्टी खनन।

लालगंज (रायबरेली) , क्षेत्र के रेल पहिया कारखाना के बगल से डकौली सहित अन्य गांवों को जोड़ने वाला संपर्क मार्ग मिट्टी लगे ट्रकों के आवागमन से ध्वस्त हो चुका है। पूरी सड़क जगह जगह टूट चुकी है। सड़क पर मिट्टी का अंबार लगा हुआ है। जिससे वाहनों और ट्रकों के आवागमन और हवा चलते ही उड़ने वाली धूल के गुबार से राहगीरों का सांस लेना दुभर हो रहा है। ग्रामीणों ने अन्यत्र किसी रास्ते से मिट्टी खनन कर रहे ट्रकों के आवागमन कराए जाने की मांग की। दरअसल निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे में मिट्टी की आपूर्ति के लिए जमुरावा गांव के निकट से मिट्टी खोदकर ट्रकों के जरिए लाया जा रहा है।

दिन रात मिट्टी लादकर चलने वाले ट्रकों के कारण डकौली मार्ग पूरी तरह से ध्वस्त हो चुका है। जगह-जगह सड़क टूट चुकी है। टूटी सड़क पर बने गड्ढों को पाटने के लिए ट्रक चालक उन पर मिट्टी डाल देते हैं, जो बाद में पूरी सड़क पर फैल जाती है। वाहनों के आवागमन या तनिक सी हवा चलने पर यह मिट्टी धूल का गुबार बनकर उड़ने लगती है, जिससे न केवल आम राहगीरों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है, बल्कि इस राह से प्रतिदिन गुजरने वाले स्कूली बच्चे भी धूल धूसरित हो जाते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि मनमाने तरीके से मिट्टी खनन किया जा रहा है। ओवरलोड ट्रकों के आवागमन से सड़क खराब हो गई है। अभी तो मुसीबत उठानी ही पड़ी रही है, बरसात के दिनों में इस राह से गुजरने में भारी दिक्कत होगी।

रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा

Click