मिली भगत से चीरा जा रहा है धरती का सीना

36

पुलिस प्रशासन तथा वन विभाग की जानकारी में हो रहा है अवैध खनन अधिकारी मौन।

तारुन पुलिस और खनन विभाग की संयुक्त टीम ने की मिली भगत से अयोध्या जनपद के तारुन थाना क्षेत्र के रामपुर भगन चौकी अंतर्गत आज दिनदहाड़े दहलवा गांव के निकट के गांव के उत्तर तरफ स्थित भीटा लगातार रातों दिन जेसीबी मशीन के अलावा दर्जनों भर टालियो के साथ अवैध खनन कर जहां शासन प्रशासन के निर्देशों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी के निर्देशों का भी जमकर उल्लंघन किया जा रहा है यही नहीं अवैध खनन पर हाईकोर्ट का भी सख्त निर्देश है की अवैध खनन किसी भी क्षेत्र में नहीं होना चाहिए किंतु सब कुछ ढाक के तीन पात हो गया है।

क्योंकि स्थानीय पुलिस प्रशासन हुआ तथा खनन विभाग हुआ अवैध खनन वालो पर चंद्र रुपए की लालच में मेहरबान बनै हुए है बताया जाता है कि क्षेत्र में दर्जनों जेसीबी दिनभर खुदाई करने का जुगाड़ ही बनाया करती है जिसका खामियाजा है कि आज दिनदहाड़े जेसीबी मालिकों के द्वारा अवैध खनन करने का काम उपरोक्त गांव के निकट किया जा रहा है किंतु पुलिस और संबंधित विभाग अपने आंख में काली पट्टी बांधकर चंद्र रुपए की लालच में रोक लगने में मजबूर बना हुआ है।

दहलों की उत्तर भीटा पर सुबह हो या शाम दिन हो या रात जेसीबी अवैध खनन बंद करने का नाम नहीं देती है फिर भी खुलेआम अवैध खनन हो रहा है।समाचार लिखे जाने तक जेसीबी संचालक ने प्रशासन और खनन विभाग पर बी बना हुआ है वहां पर यदि कोई मीडिय कर्मी जाता है तो उसे ड्राइवर तथा बनाए गए तथागत कथित जेसीबी ठेकेदारों द्वारा घेर कर बेजज्जत का प्रयास किया जाता रहता है यहां तक की मीडिया कर्मी को भी मारने पीटने की भी धमकी दे देखकर हो रहे अवैध खनन स्थल से भाग देने का भारतम प्रयास किया जाता रहता है।

किंतु इस सरकार में सख्त आदेशों के बावजूद भी भ्रष्टाचार का जबरदस्त बोलबाला दिखाई पड़ रहा है। यहां तक कहा जाता है कि यह मेरा काम है कि किसी की हिम्मत नहीं है की रुकवा सके। इस बात जब थाना अध्यक्ष तरुण से जानकारी करनी चाही तू उनके सीयूजी नंबर नेटवर्क के बाहर बता रहा था जिस वजह से बात नहीं हो सकी।

रिपोर्ट- मनोज कुमार तिवारी

Click