डलमऊ, रायबरेली। हनुमान जन्मोत्सव हिंदू धर्म का महत्वपूर्ण पर्व है जिसे हिंदू धर्म के लोग बड़े धूमधाम से मनाते हैं बताया जाता है कि चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि पर राम भक्त हनुमान का जन्म हुआ था, इसलिए इस दिन को भगवान हनुमान जी के जन्मोत्सव के रूप में हर साल मनाया जाता है।
गुरुवार को मुराई बाग चौकी में पुलिस कर्मियों द्वारा हनुमान जन्मोत्सव का आयोजन बड़े ही धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम में पहुंचे कोतवाली प्रभारी पंकज तिवारी ने भगवान हनुमान जी की आरती और पूरे विधि विधान से उतारी पूजा अर्चना की कोतवाली प्रभारी ने क्षेत्र में खुशहाली एवं शांति की प्रार्थना की।
चौकी प्रभारी मान सिंह ने भगवान हनुमान के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की और आशीर्वाद की कामना की पुलिसकर्मियों ने स्टॉल लगाकर प्रसाद आदि का वितरण किया हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर डलमऊ क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों एवं घरों पर सुंदरकांड का पाठ तो कही कीर्तन भजन व अखंड मानस के पाठ का आयोजन किया गया इस मौके पर कोतवाली प्रभारी पंकज तिवारी चौकी प्रभारी मानसिंह चौकी प्रभारी डलमऊ संजय शर्मा उपनिरीक्षक विभाकर शुक्ला दीवान जी जीतेंद्र तिवारी विनय कुमार पंकज योगेंद्र शर्मा गजेंद्र मौजूद रहे।
- विमल मौर्य