मुस्लिम युवती ने अपने हिंदू प्रेमी से रचाई शादी, शायरा बानो से बनी गीता सरोज

1564

सलोन, रायबरेली। सलोन कोतवाली क्षेत्र के बगहा गांव में प्यार के खातिर एक मुस्लिम समाज की युवती ने अपने प्रेमी को अपनाने के लिए मजहब की दीवार तोड़ दी युवती ने अपना नाम शायरा बानो से गीता सरोज रख लिया है।तीन वर्ष पूर्व लॉक डाउन के दौरान बगहा गांव का रवि सरोज की मुलाकात उसी गांव की रहने वाली शायरा बानो उर्फ गीता सरोज से हुई।मिलना मिलना चलता रहा है,तभी युवक और युवती के परिजनों को उनकी मोहब्बत का पता चल गया।शायरा के परिजन इसका विरोध करने लगे

।जिसके बाद युवती अपने प्रेमी के घर पहुँच गई।और साथ रहने की जिद्द करने लगी।लड़की ने सीधे अपने परिवार से कह दिया कि उसका जीना मरना अब रवि की बाहों में होगा।अगर किसी ने जोर जबरजस्ती की तो वो अपनी जान दे देगी।मामला कोतवाली पहुँच गया।इसके बाद लड़की की माँ और लड़के के परिजनों ने तहसील के हनुमान मंदिर में विधि विधान से दोनों प्रेमी युगल की शादी करा दी।वही युवती का नाम शायरा बानो से गीता सरोज रख दिया।इस मौके पर हिन्दू युवा वाहनी के जिला सयोजक जितेंद्र सिंह, रोबिन साहू,विक्की,लाली आदि लोग मौजूद रहे।

अनुज मौर्य/प्रदीप गुप्ता रिपोर्ट

Click