मैं परदेश चली जाऊंगी तुम देखते रहियो

14

ससुराल पक्ष के लोगों के फ्रॉड को लेकर युवक ने पुलिस को दिया शिकायतीपत्र
ससुराल पक्ष के द्वारा पत्नी की विदाई न करने व जेवर हडपने का लगाया आरोप

रायबरेली-महराजगंज कोतवाली क्षेत्र में युवक के द्वारा ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए कोतवाली पुलिस के साथ ही मानवाधिकार आयोग,पुलिस महानिदेशक तथा पुलिस अधीक्षक को शिकायतीपत्र प्रेषित करते हुए न्याय की गुहार लगायी है|
मामला महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बघई अहिलवार का है|ग्राम निवासी महेश कुमार पुत्र पितई ने पुलिस को दिये गये शिकायतीपत्र में आरोप लगाया है कि लालगंज थाना क्षेत्र के ग्राम बरी निवासी बलबीर गौड़ की पुत्री के साथ 16 जून 2021 को पूरे रीति-रिवाज के साथ उसका विवाह हुआ था,जिसमें उसकी पत्नी कुछ दिन तक हंसी-खुशी के साथ अपनी ससुराल में रही थी उसके बाद उसके पिता बलबीर ने यह कहते हुए उसे अपने साथ लिवा ले गये थे कि लगभग तीन महीने बाद नवरात्रि में पुन:विदाई करेंगे|आरोप है कि पत्नी ने यहाँ से जाते ही उससे बेरुखी से बात करना शुरू कर दिया था,वहीं यह भी बताया गया कि जब पूरी नवरात्रि बीत जाने पर भी पत्नी के मायके वालों ने विदाई को लेकर कोई संदेश नही दिया तो पीड़ित के परिजनों ने पत्नी के मायके वालों को फोन करके विदाई के सम्बंध में बात की तब लड़की की माँ ने कहा कि हम लोग अहमदाबाद आ गयें हैं अब यहाँ से रायबरेली आने के लिए किराया आदि की ब्यवस्था नही हो पा रही है जब किराया हो जाएगा तो रायबरेली आ कर विदाई करेंगे|पीड़ित का कहना है कि अब ससुराल वाले कह रहे हैं कि हमारी लड़की तुम्हारे साथ खुश नही है इसलिए अब तुम्हारे यहाँ नही जाएगी,आरोप तो यह भी है कि पत्नी मायके जाते वक्त लगभग दो लाख रुपये कीमत के जेवरात भी अपने साथ ले कर गयी थी पत्नी के मायके वालों की नीयत में खोट है इसलिए अब विदाई के लिए फोन ना करने की नसीहत देते हुए यह भी धमकी दे रहे हैं कि अगर विदाई के लिए ज्यादा दबाव डालोगे तो दहेज उत्पीड़न का मुकदमा लिखवा कर पूरे परिवार को बर्बाद कर देंगे|
इंसेट-1- अहमदाबाद का पता भी नही बता रही पत्नी व उसके परिजन
पीड़ित युवक का आरोप है कि उसके ससुराल वाले अहमदाबाद में कहीं रहते हैं,शादी के बाद पत्नी से कई बार अहमदाबाद का पता जानने की कोशिश की थी परन्तु उसे पता बताया नही गया था,लड़की पक्ष ने शादी भी रायबरेली निवासी अपने एक रिश्तेदार के घर से की थी इसलिए पत्नी का कोई भी स्थायी जगह-पता यहाँ किसी को भी मालूम नही है|फिलहाल युवक ने अब मामले में पुलिस की मदद माँगी है,अब चालबाज लड़की पक्ष आगे क्या गुल खिलाता है फिलहाल यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा|

 

Click