मौत को दावत दे रही है कटरा गुलाब सिंह बाजार में बनी सीसी सड़क कभी भी हो सकती है बड़ी दुर्घटना

221

प्रतापगढ़ जनपद में बकुला ही नदी तट से लेकर नगर पंचायत कटरा गुलाब सिंह पेट्रोल टंकी तक सीसी सड़क तो पीडब्ल्यूडी विभाग के ठेके द्वारा द्वारा बनवाई गई। परंतु सबसे बड़ी बात यह है कि आने जाने वाले ग्रामीणों को बाइक कर ट्रक बस एम्बुलेंस चालकों को बड़ी समस्या हो रही है। आए दिन गाड़ियां सीसी सड़क के नीचे उतर जा रही हैं जिससे हो रही है बड़ी परेशानी एक्शन पीडब्ल्यूडी बन अनजान ठेकेदार की मनमानी से राहगीर परेशान कभी भी हो सकता है नगर पंचायत कटरा गुलाब सिंह क्षेत्र में बड़ी दुर्घटना इसका जिम्मेदार कौन होगा।

पीडब्ल्यूडी के एक्शन इंजीनियर ठेकेदार वही यदा कदा मामला सामने प्रकाश में आया है कि दुकानदार आम नागरिक जिसके घर के सामने सीसी सड़क बनी है वह अपने पैसे से मिटटी डलवा कर सड़क के बराबर कर रहा है उसी स्थान पर गाड़ियों का होता है पास वरना होती है बड़ी दुर्घटना सीसी सड़क के नीचे उतर जाती है गाड़ी इस मामले पर जब विधायक विश्वनाथगंज से बात की गई तो उन्होंने कहा कि तत्काल इस समस्या के बारे में हम एक्शन पीडब्ल्यूडी से बात कर रहे हैं यदि कोई भी दुर्घटना घटती है तो उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराऊंगा।

रिपोर्ट – अवनीश कुमार मिश्रा

Click