गंदगी के साए में गुजार रहे काशीराम कॉलोनी के लोग

112

रायबरेली। मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट असहाय व निर्धनों को छत मुहैया कराने का अब उन्ही बेघरों के लिए जान का दुश्मन बन गया है।शनिवार को मिल एरिया थाना क्षेत्र के पीछे बनी हुई कांशीराम कालोनी में बारिश के दौरान एक छज्जा गिर गया।गनीमत ये रही कि उसके नीचे कोई मौजूद नही था नही तो बड़ी अनहोनी हो सकती है।वंहा अपनी जान को जोखिम में डाल कर रह रहे गरीबो ने इसकी शिकायत कई बार जिला प्रशासन से की लेकिन हर बार उन्हें आश्वासन ही मिला

बताते चले कि जिले के मिल एरिया थाने के पीछे गरीबो को एक छत देने के लिए करोड़ो की लागत से कांशीराम कालोनी बनाई गई थी।लेकिन इस कालोनी को बनाने वालों की लूट खसोट और लंबे समय से मरम्मत न होने के कारण ये जर्जर हो गई है।आज शाम को हुई।हल्की बारिश में एक जर्जर छज्जा तेज आवास के साथ गिर गया।गनीमत तो ये रही कि उस समय उसके नीचे कोई मौजूद नही था नही तो बड़ी अनहोनी हो जाती।कालोनी में।निवास करने वालो ने बताया कि हमने कई बार अधिकारियों से गुहार लगाई की इसकी मरम्मत कर दी जाए लेकिन किसी ने भी उनकी बात को तवज्जो नही दिया अगर जल्द ही इसकी मरम्मत न कराई गई तो कभी भी बढ़ा हादसा हो सकतस हैं।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Click