मौसम के बदला मिजाज, आसमान में छाए रहे बादल, चौराहों पर नहीं जले अलाव, ठंड से ठिठुरते रहे मुसाफिर

5

लालगंज-रायबरेली मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। बर्फीली हवाओं ने मंगलवार को ठिठुरन और गलन बढ़ा दी। दिन भर बदली छाए रहने के चलते सूरज के दर्शन नहीं हुए। शीतलहर और सर्द हवाओं ने फिर से जकड़ लिया है। दिन भर आसमान में बादल छाए रहे। गलन से राहत नहीं मिल सकी।सोमवार रात से मौसम के बदले मिजाज का सुबह के समय आसमान में बादल छाए हुए थे। दोपहर में भी बादलों की चादर आसमान में तनी रही। धूप के लिए लोग तरस गए।दिन में हल्की बूंदाबांदी भी हुई दिन के समय बाहर निकले लोगों को ठंडी हवाओं के कहर से जूझना पड़ा। लोग स्वेटर, जैकेट, मफलर, टोपी लगा कर ठंड के प्रकोप से बचते रहे। लोगों ने जगह-जगह निजी साधनों से अलाव का इंतजाम कर ठंड से बचाव का प्रयास किया। आने जाने वाले मुसाफिर भी ठंड से ठिठुरते रहे चौराहों पर कहीं अलाव जलता हुआ नहीं दिखाई दिया।

बदली भरे मौसम के कारण किसानों की चिता बढ़ गई

फूल की अवस्था में लगी सरसों की फसल को नुकसान पहुंचने की आशंका के साथ उत्पादन प्रभावित हो सकता है जिसकों लेकर किसानों की चिंता बढ गई।

अनुज मौर्य/सन्दीप फ़िज़ा रिपोर्ट

Click