लालगंज, रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र के उमरामऊ गांव में एक युवक की संदिग्ध मौत हो गई है। युवकने गांव के बाहर स्थित नलकूप के अंदर फांसी लगा ली है।
सूचना पर पहुंची लालगंज पुलिस ने मृतक राजा बाबू( 26) पुत्र कप्तान सिंह के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। प्रभारी निरीक्षक शिव शंकर सिंह ने बताया कि युवक के द्वारा फांसी लगाई जाने की सूचना प्राप्त हुई है।
शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।
- संदीप कुमार फिजा
Click