आरटी डेस्क। उत्तर प्रदेश सरकार राज्य के गरीब परिवारों को दीपावली पर सिलेंडर गैस का तोहफा देने जा रही है. हर गरीब परिवार को दीपावली पर एक सिलेंडर मुफ्त दिया जाएगा।
उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली राज्य सरकार दीपावली पर गरीब परिवारों को एक सौगात देने की तैयारी में है. सरकार ने गरीब परिवारों को मुफ्त गैस सिलेंडर दिए जाने की घोषण की है. हर परिवार को एक सिलेंडर मुफ्त में दिया जाएगा।
दरअसल, बीजेपी ने 2022 विधानसभा चुनाव में अपने संकल्प-पत्र में दीवावली और होली पर मुफ्त गैस सिलेंडर देने का वादा किया था जिसे कि अब पूरा किया जा रहा है। मुख्यमंत्री का गरीब परिवारों को दीपावली त्योहार पर यह तोहफा कहि न कही राहत व ख़ुशी खबर लेके आई हैं।