तस्करी को ले जा रहे गोवंश को क्षेत्रीय विधायक ने ट्रक सहित पकड़ा

419

सलोन रायबरेली-योगी राज में गौवंश तस्करी का बड़ा मामला उजागर हुआ है।क्षेत्रीय विधायक और बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने तस्करी का आरोप सलोन पशुचिकित्साधिकारी समदर्शी सरोज पर लगाया है।वही मौके पर ट्रक के अंदर ठूंस ठूंस कर भरे गौवंशो की रस्सी काटकर पुलिस की सहायता से बाहर निकलवाया गया है।घटना सोमवार रात्रि साढ़े दस बजे की बताई जा रही है।गौवंशो को ले जाने के लिए जौनपुर से ट्रक मंगवाई गई थी।वही मौके से पकड़े गए पशु चिकित्सक के एक ड्राइवर ने डॉक्टर के काले कारनामे प्रशासनिक अधिकारियों के सामने उजागर किये है।विदित हो कि बीती रात विधायक सलोन अशोक कोरी को सूचना मिली कि पशु चिकित्सक डाक्टर समदर्शी सरोज एक ट्रक गौवंशो को लोड कराकर बिहार तस्करी करने के प्रयास में है।

जिसके बाद तत्काल पुलिस के साथ क्षेत्रीय विधायक भी पहुँच गए।मौके से एक ट्रक में बेतरतीब तरीके से लगभग चालीस से पैतालीस गौवंश ठूंस ठूंस कर भरे पाए गए।क्षेत्रीय विधायक ने बताया की पशु चिकित्साधिकारी समदर्शी सरोज की गौवंश तस्करी मामले में भूमिका संदिग्ध है।मामले की जानकारी डीएम से दी गई है।वही एसडीएम ने कहा कि जॉइंट कमेटी की रिपोर्ट डीएम को भेजी जाएगी।रिपोर्ट के बाद जांच टीम उच्चाधिकारियों द्वारा गठित की जाएगी।जो भी दोषी होगा कार्यवाही की जाएगी।हालांकि आरोप लगने के बाद पशु चिकित्सक कब तक पशु अस्पताल सलोन में बने रहेंगे इसपर एसडीएम ने कोई बयान नही दिया। वह इस मामले में जिलाधिकारी से जब बात की गई थी उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में है एसडीएम सलोन व सीडीओ को पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है जो भी दोषी हो उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई होगी।

अनुज मौर्य/प्रदीप गुप्ता रिपोर्ट

Click