योगी सरकार में भी रायबरेली की गोशालाओं में मर रहे हैं जानवर

103

रायबरेली। योगी 2 सरकार को चुनौती दे रहा है सुदामापुर स्थित गौशाला,जिस प्रकार से उत्तर प्रदेश सरकार गायों को एक पूजनीय के रूप में सभी ब्लॉक में एक गौशाला बनवाने का कार्य किया लेकिन ब्लॉक व तहसील के गैर जिम्मेदार के साथ-साथ ग्राम प्रधान की भी मिलीभगत से गायों का प्रतिदिन मरना योगी सरकार को चुनौती भरा संदेश दे रही है बताते चलें कि ग्रामसभा सुदामा पुर ,ब्लाक जगतपुर ,तहसील ऊंचाहार गौशाला बारेठ गांव में ग्राम सभा सुदामापुर में स्थित है

प्रधान के साथ-साथ ब्लॉक प्रशासन तहसील प्रशासन भी मिलीभगत से गायों का खत्म होने का सिलसिला खत्म नहीं हो रहा है गौशाला में उपस्थित सभी गायों के लिए भूसा खत्म है लेकिन जिम्मेदार मौन बैठे हैं फिलहाल यह कोई जिले का पहला मामला नहीं है इससे पूर्व में भी जिले की कई गौशालाओं में इस तरह के मामले प्रकाश में आए थे लेकिन जिम्मेदार अधिकारी कार्रवाई की बात पर कहकर अपना पल्ला झाड़ लेते हैं अगर जिम्मेदार अधिकारी लापरवाह लोगों पर अगर कार्रवाई करते तो इस तरह के मामले आगे नही आते वही इस गौशाला में गायों के लिए मूसा तक भी नहीं उपलब्ध है जिस कारण वहां पर उपस्थित जानवरों की भूख से मृत्यु हो रही है अब देखने वाली बात यह होगी की जिम्मेदार अधिकारी इस पर क्या कार्रवाई करते हैं यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।

Click