रखौना राजमार्ग पर सर्विस रोड की माँग को लेकर चल रहे सत्याग्रह के आठवें दिन पहुंचे विधायक नीलू

8

-सत्याग्रह का समर्थन करते हुए ग्रामीणों की समस्या सुन दिया हर संभव सहयोग का आश्वासन,

वाराणसी: मिर्जामुराद क्षेत्र के रखौना गाँव में रिंग रोड से जुड़े राजमार्ग पर सर्विस रोड की माँग को लेकर चल रहे सत्याग्रह आठवें दिन भी जारी रहा। मंगलवार को अस्वस्थता के बावजूद विधायक सेवापुरी नील रतन पटेल नीलू रखौना राजमार्ग पर चल रहे सत्याग्रह स्थल पर अपने सहयोगी कनेरी गांव के पूर्व प्रधान जगनारायण, शिवधनी पटेल, मुन्ना खान के साथ पहुंचे तथा ग्रामीणों की समस्याओं को सुनते हुए हर संभव सहयोग का आश्वासन देते हुए सर्विस लेन निर्माण की मांग प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के समक्ष उठाने का आश्वासन दिया। ग्रामीणों ने यहाँ राजमार्ग 19 से रिंग रोड के जुड़ाव होने से सर्विस लेन निर्माण की माकूल व्यवस्था करवाने, और जब तक सर्विस लेन की यहाँ निर्माण नहीं शुरू हो जाता तब तक सत्याग्रह अनवरत चलाने का निर्णय लिया है। विधायक ने कहाकि ज़िलाधिकारी और प्राधिकरण को सर्विस लेन निर्माण के बावत प्रस्ताव दिया जाएगा। इसके पहले विधायक का ग्रामीणों ने माला पहनाकर स्वागत किया। सत्याग्रह का संचालन संयुक्त रूप से सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार गुप्ता और पूर्वांचल किसान यूनियन के अध्यक्ष योगीराज सिंह पटेल ने किया। इस दौरान पूर्व प्रधान राजू यादव, अधिवक्ता श्याम सुंदर त्रिपाठी, हरसोस ग्राम प्रधान ओमप्रकाश सिंह पटेल, हरपुर ग्राम प्रधान शिवकुमार राजभर, बाले सिंह, मनरेगा मज़दूर यूनियन के संयोजक सुरेश राठौर, अशोक कुमार, अजीत कुमार, जय प्रकाश अंगद, ओमप्रकाश ओपी, नागेंद्र, जीत लाल शर्मा, छोटेलाल प्रजापति, गणेश शर्मा, सेवालाल, रूश्तम अली, मन्नुलाल, गोविंद, लल्लन, कुलदीप सहित काफी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।


राजकुमार गुप्ता रिपोर्ट

Click