रिपोर्ट- अवनीश कुमार मिश्रा
प्रतापगढ विकासखंड बिहार कुन्डा ग्राम बारौ में रमापति इंटर कॉलेज आज वार्षिक उत्सव का कार्यक्रम बड़े धूमधाम के साथ संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि सर्वदा नंद जिला विद्यालय निरीक्षक प्रतापगढ समय से करीब 1 घंटे विलंब से पहुंचे कार्यक्रम के शुरुआत में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक जनसत्ता दल के राष्ट्रीय महासचिव डॉ कैलाश नाथ ओझा जी वा विकासखंड बिहार के ब्लाक प्रमुख अनुभव यादव जी ने सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत किया। वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में बच्चो ने राधा कृष्ण का नृत्य, परशुराम लक्ष्मण संवाद जैसे कई कार्यक्रम प्रस्तुत करके उपस्थिति अतिथियों व दर्शकों को मनमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में पहुंचे खबर को कवरेज करने पत्रकार प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष दयाशंकर पांडे, हिंदुस्तान से के पी सिंह, दैनिक जागरण के राम प्रसाद यादव, अमरउजाला से रजत दिवेदी, रत्नेश शुक्ला दैनिक समाचार पत्र हिंदुस्तान का इ के कई पत्रकारों का माल्यार्पण करके स्वागत किया गया। इस दौरान कालेज के प्रबंधक छीर सागर तिवारी ने विद्यालय की सफलता के लिए अपने परिवार व कालेज प्रबंध को बहुत-बहुत बधाइयां दिया। कार्यक्रम का संचालन कर रहे राजेश तिवारी त्रिपाठी ने अपने बाबा रमापति त्रिपाठी के नाम से बनाए गए इंटर कॉलेज को अपने परिवार के बुजुर्गों का आशीर्वाद बताया और संचालन के दौरान कई बार अपने बाबा रमापति त्रिपाठी को याद करके भावुक हो गए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक सर्वदा नंद ने 10वीं व 12वीं के परीक्षार्थियों को अपने संबोधन में पूरी तैयारी करके परीक्षा देने को कहा और साथ ही कहा कि कोई सपना देखो तो उसे पूरा करने के लिए पूरी मेहनत के साथ पढ़ाई करो जिला विद्यालय निरीक्षक सर्वदा नंद ने भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ कलाम के सपने के बारे में भी बच्चों को बताया। कार्यक्रम में उपस्थित डॉक्टर कैलाश नाथ ओझा राष्ट्रीय लोकतांत्रिक जनसत्ता दल के राष्ट्रीय महासचिव ने बच्चों द्वारा किए गए रंगारंग कार्यक्रम के लिए कॉलेज की शिक्षिका प्रिंसी सिंह व प्रबंधक छीर सागर तिवारी को कार्यक्रम की सफलता के लिए बधाई देने के साथ अपना आशीर्वाद दिया। मौके पर उपस्थित प्रधान संघ के अध्यक्ष प्रदीप शुक्ला, समाजसेवी विक्कु सिंह, रविंद्र द्विवेदी, प्रेम यादव, आदि लोगों ने कार्यक्रम को बहुत ही सफल बनाने वाले कालेज के प्रधानाचार्य कमला प्रसाद शुक्ला को सफल आयोजन के लिए बहुत-बहुत बधाई दी।