राघव प्रयाग में सफाई का दावा करने वाले हुए गायब

7

चित्रकूट । चित्रकूटधाम के त्रिवेणी संगम राघव प्रयाग घाट पर मिट्टी व गंदगी के कारण कराह रही है। बड़े जोरशोर से नगर पंचायत सीएमओ ने डीएम के आदेश के बाद फ्री में पोकलैंड मशीन मंगाकर सफाई करने का प्रयास किया।लेकिन राघव प्रयाग के सेल्फी प्वाइंट को तोड़ने के बाद मशीन बिना गंदगी निकाले चली गई।पिछले 1 महीने से पड़ी इस गंदगी को हटाने में जब नगर पंचायत ने रुचि नही दिखाई तो स्थानीय समाजसेवी हेमू तिवारी ने अपनी लेबर लगाकर मिट्टी हटाने का काम शुरू किया। वैसे सीएमओ ने रविवार की दोपहर अनुसुइया आश्रम में जाकर मन्दाकिनी नदी के सुप्त पड़े जलस्रोतों को जगाने का काम किया।उनका दावा है कि 17 जलस्रोत उन्होंने रविवार को खोलने का काम किया। वैसे राघव प्रयाग घाट में बनने वाले लोहे के फुट ओवर ब्रिज को उठाने में अभी क्रेन मशीन लगातार असफल ही है।

Click