राजस्व विभाग ने लगाया चौपाल

11

रायबरेली। राजस्व विभाग द्वारा गुरुवार को तहसील परिसर में सुशासन दिवस का आयोजन किया गया।जिसमे उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर निस्तारण किया गया,इस दौरान परिसर में अनेक विभाग के शिविर का आयोजन किया गया है।

बताते चले की शासन के निर्देशन पर 19 दिसंबर से 25 दिसंबर तक सुशासन सप्ताह मनाया जाना है।जिसमें ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर अधिकारी उनका निस्तारण कर रहे हैं। गुरुवार जिलाधिकारी धीरज श्रीवास्तव की अध्यक्षता में तहसील परिसल में सुशासन दिवस का आयोजन किया गया।

जिसमे अधिकारियों ने फरियादियों की फरियाद सुनी और उनका मौके पर निस्तारण किया। जिसमे प्रधानमंत्री नि:शुल्क उज्ज्वला योजना,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायबरेली द्वारा आयोजित विधिक साक्षरता एवं जागरूकता ,लीगल एंड क्लीनिक, बाल विकास पोषाहार,कृषि विभाग, सखी बाल विकास बीएमएम हेल्थ विभाग, ग्राम विकास सहकारी बैंक सहित आदि दर्जनों विभागों के शिविर लगाकर कर उनके अधिकारियों व कर्मचारियों ने फरियादियों की समस्याओं को सुना।

वही सहकारी ग्राम विकास बैंक के मैनेजर अनूप कुमार ने बताया की किसानों के लिए अनुसूचित जाति व जन जाति के लिए आकर्षक ब्याज दरों पर ऋण वितरण की सुविधा भी इन दिनों दी जा रही।

वही इस दौरान तहसीलदार अनिल पाठक, नायब तहसीलदार सत्य प्रकाश गुप्ता,अंकुर यादव,ग्राम विकास सहकारी बैंक से अनूप कुमार,संजीव वर्मा,सुरेंद्र गुप्ता,रामकृपाल व आंगनबाड़ी से मीना सोनकर,शैलेश कुमारी,सत्यवती, प्रिया शुक्ला,सुनीता सिंह, सुषमा सहित सभी कर्मचारी मौजूद रहे।

  • अशोक यादव एडवोकेट
Click