अयोध्या। प्रथम एवं तृतीय शनिवार को प्रत्येक तहसील में आयोजित होने वाले संपूर्ण समाधान दिवस के क्रम में जिलाधिकारी ने तहसील सदर में आये फरियादियों के समस्याओं को सुनकर यथासंभव मौके पर ही निस्तारित किया। साथ ही बाकी समस्याओं को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निराकरण सुनिश्चित करने हेतु सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने फरियादियों द्वारा प्राप्त चकमार्गों पर अतिक्रमण सम्बंधी शिकायती प्रार्थना पत्रों पर राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मौके पर जाकर चकरोड को नक्शे के अनुसार कायम करने के निर्देश दिये।
इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि धान की रोपाई प्रारम्भ हो चुकी है इसके दृष्टिगत सभी नहरों एवं माइनरों में टेल तक पर्याप्त जल आपूर्ति सुनिश्चित की जाय सभी ट्यूबेल निरन्तर क्रियाशील स्थिति में रखा जाय।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरण नय्यर, प्रभागीय वनाधिकारी, ज्वाइंट मजिस्टेट/उपजिलाधिकारी सदर विशाल कुमार, डिप्टी कलेक्टर रामकुमार पांडेय, सीओ सिटी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, पीडी (डीआरडीए), डीपी मनरेगा, सहित अन्य सम्बंधित विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
- मनोज कुमार तिवारी