राजातालाब के संगम तालाब से अतिक्रमण हटाने के निर्देश

11

संगम तालाब के जीर्णोद्धार हेतु अतिक्रमण मुक्त कराने की पहल शुरू
क़ानूनगों के नेतृत्व में टीम ने तालाब का किया निरीक्षण
वाराणसी: राजातालाब (13/04/2022) क्षेत्र के संगम तालाब के जीर्णोद्धार हेतु अतिक्रमण मुक्त कराने की पहल शुरू कर दी गई है। साथ ही विशेष अभियान के तहत तालाब को अतिक्रमण मुक्त कराने व साफ- सफाई को लेकर बुधवार को तहसील के क़ानूनगों महेंद्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में राजस्व टीम ने तालाब का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान तालाब क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त कराए जाने के लिए जायजा लिया। वहीं टीम ने अवैध रूप से तालाब क्षेत्र में दुकान लगाने वालों से स्वयं ही दुकान हटाने का निर्देश दिया। तालाब में गंदगी नहीं फेंकने की नसीहत भी दी गई। क़ानूनगों महेंद्र प्रसाद सिंह और ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विजय पटेल के अनुरोध पर अधिकांश दुकानदारों ने स्वत: ही अपनी दुकानें हटाने शुरू कर दी है। वहीं पुन: दुकान नहीं लगाने का वचन दिया। क़ानूनगों ने कहा कि अभियान के तहत तालाब की साफ-सफाई कराई जाएगी। इसे बनाए रखने में आसपास के लोगों के सहयोग अपेक्षित है। कहा कि तालाब में गंदगी फेंकने से प्रदूषण होगा। इससे आसपास के जलस्त्रोतों पर भी प्रतिकूल असर पड़ेगा। सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार गुप्ता ने कहा कि तालाब की साफ- सफाई रखने में तालाब के आसपास रह रहे लोगों की महत्वपूर्ण भूमिका है। अपील की है कि किसी तरह का गीला या सूखा कचरा और अन्य अपशिष्ट पदार्थ तालाब में नहीं डालें। कहा कि ग्राम पंचायत की ओर से अभियान के तहत तालाब की सफाई कराई जाएगी। साथ ही इसे अतिक्रमण मुक्त भी कराया जा रहा है। इसमें सभी को सहयोग करना चाहिए। उन्होंने अवैध रूप से अतिक्रमण कर रहे लोगों से कहा कि वे दोबारा अतिक्रमण न करें। साथ ही मुख्यमंत्री योगी को ट्वीट कर उक्त तालाब को अमृत सरोवर योजना के तहत जीर्णोद्धार की माँग रखीं हैं। इस दौरान हल्का लेखपाल रामरेखा, लक्ष्मण गिरी, पप्पू, रोज़गार सेवक प्रदीप आदि ग्रामीण उपस्थित थे।

धन्यवाद
द्वारा
राजकुमार गुप्ता
वाराणसी

Click