सुधीर त्रिवेदी वरिष्ठ संवाददाता
●पीड़िता की हर संभव मदद करेगी सरकार :-श्रीमती प्रभा गुप्ता ।
● विकृत मानसिकता के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा ।
बाँदा— राज्य महिला आयोग उत्तर प्रदेश द्वारा बाँदा जनपद के गिरवाँ थाना क्षेत्र के हुसैनपुर कला गावँ में विगत दिनों अबोध बालिका के साथ हुई बलात्कार की घटना का संज्ञान लेते हुए राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती प्रभा गुप्ता को पीड़िता के बयान दर्ज करने को कहा, इसी क्रम में आज राज्य महिला आयोग की सदस्य ने पीड़िता के गावँ जाकर बयान दर्ज किए ।
गौरतलब है कि आज राज्य महिला आयोग की सदस्य श्री मती प्रभा गुप्ता द्वारा जनपद के गिरवाँ क्षेत्र हुसैनपुर कला में विगत दिनों अबोध बालिका के साथ हुई बलात्कार की घटना का संज्ञान लेते हुए पीड़िता के गांव पहुंचकर पारिवारिक जनों के बयान दर्ज करने के साथ-साथ घटनास्थल का स्थलीय निरीक्षण भी किया इस दौरान राज्य महिला आयोग सदस्य श्रीमती गुप्ता द्वारा कहा गया कि प्रदेश की योगी सरकार मे किसी भी महिला संबंधी अपराध की क्षमा नहीं है जनपद में घटित घटना निंदनीय है मामले की जांच की जा रही है हमारी सरकार दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है केंद्र की मोदी सरकार एवं प्रदेश की योगी सरकार पीड़ित परिवार की हर संभव मदद करेगी विकृत मानसिकता के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से कराई जाएगी । निरीक्षण के दौरान पीड़ित बालिका सहित माता पिता की गैर-मौजूदगी में बालिका के पिता से टेलिफोनिक बयान दर्ज किऐ इस दौरान सी०ओ० नरैनी, कोतवाल गिरवा, महिला थाना इंचार्ज , सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे ।