पोस्टमार्टम से हुआ खुलासा , गले की हड्डी टूटी , गला घोंटने के बाद फेंका गया कुए में
कुलपहाड ( महोबा ) निकटवर्ती गांव भटेवरा खुर्द से ८ दिन से लापता नवयुवक राममिलन की कुएं से मिली लाश के पोस्टमार्टम होने के बाद परिजनों द्वारा व्यक्त की गई आशंकायें सच साबित हुईं। राममिलन की मौत हादसा नहीं वरन रणनीति के तहत की गई हत्या निकली।
अपर पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र सिंह के अनुसार पोस्टमार्टम में राममिलन के गले की हड्डी टूटी पाई गई। उसका रस्सी से गला भी घोंटा गया। दम घुटने से राममिलन की मौत हुई है। पुलिस ने आरोपी पक्ष के आधा दर्जन से अधिक सदस्यों को गिरफ्त में ले लिया है। उनसे कोतवाली में कडाई से पूछताछ चल रही है।
दूसरी ओर भटेवरा खुर्द के निवर्तमान ग्राम प्रधान गौरीशंकर प्रजापति के भतीजे राममिलन की हत्या को लेकर राममिलन के पिता देवकीनंदन ने ९ लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। प्रभारी निरीक्षक अनूप दुबे के अनुसार विवेचना की जा रही है. हत्या में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। लेकिन निर्दोषों को जेल नहीं भेजा जाएगा।
शनिवार को देर शाम पुलिस की मौजूदगी में भटेवरा खुर्द गांव में राममिलन की अंतिम संस्कार कर दिया गया।
समाचार लिखे जाने तक कोतवाली में राममिलन की हत्या का मुकदमा दर्ज नहीं हुआ था।