राममिलन की हत्या में मां और बेटी निकले कातिल

24

साथ में उनके दो रिश्तेदार गिरफ्तार

चारों हत्यारोपियों को पुलिस ने भेजा जेल

कुलपहाड ( महोबा )। भटेवरा खुर्द के ग्राम प्रधान के भतीजे की घर बुलाकर गला घोंट कर हत्या किए जाने की पुष्टि होते ही पुलिस ने मृतक राममिलन की हत्या के आरोप में मां- बेटी और उनके रिश्तेदार दो युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने अभियुक्तों की निशानदेही पर आला कत्ल में इस्तेमाल की गई रस्सी व दुपट्टा भी बरामद कर लिया है।भटेवरा के ग्राम प्रधान गौरीशंकर प्रजापति ने पुलिस को दी तहरीर में अपने भतीजे राममिलन पुत्र देवकीनन्दन उम्र 24 वर्ष के पास 29 अगस्त को रात में दस बजे किसी का फोन आया था। फोन पर बात करने के बाद राममिलन बिना बताये घर से चला गया था। खोजबीन के बाद उसका कुछ पता न चलने पर थाने में गुमशुदगी की सूचना दी गई थी। पुलिस ने ३० अगस्त को गुमशुदगी में मामला दर्ज कर लिया था। गत पांच सितम्बर को राममिलन का शव ग्राम भटेवरा खुर्द के बाहर कुँए मे पाये जाने पर पोस्टमार्टम रिपोर्ट/ बयानो के आधार पर मु0अ0सं0 257/2020 धारा 302 व 201 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया ।प्रभारी निरीक्षक कोतवाली और उनकी टीम ने ६ सितम्बर को विवेचना व बयानों के आधार पर राममिलन की हत्या के आरोप में पूजा प्रजापति पुत्री बाबूलाल ( उम्र करीब 20 वर्ष ) निवासी ग्राम भटेवरा खुर्द थाना कुलपहाड , पूजा की मां उमा प्रजापति पत्नी बाबूलाल ( उम्र करीब 40 वर्ष ) निवासी ग्राम भटेवरा खुर्द थाना कुलपहाड़, पूजा के दो रिश्तेदारों अनिल प्रजापति पुत्र सिद्धालाल (उम्र करीब 28 वर्ष ) निवासी ग्राम छिपैठी गौसगंज कस्बा व थाना मूसानगर जिला कानपुर देहात व रवि प्रजापति पुत्र छनीराम ( उम्र करीब 20 वर्ष ) निवासी ग्राम छिपैठी गौसगंज कस्बा व थाना मूसानगर जिला कानपुर देहात को प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार दूबे व उनकी टीम ने मुखबिर की सूचना पर थाना कुलपहाड अन्तर्गत पनारा मोड़ से सोमवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस ने मौके से एक सफेद रस्सी, दुपट्टा व स्टाॅल तथा कपड़े की जली हुयी राख व 02 अदद मोबाइल बरामद कर लिए हैं।टीम में प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार दुबे के साथ उ0 नि0 अनुराग ,उ0 नि0 शिल्पी शुक्ला , महिला कां0 प्रिया सिंह ,, कां0 हरीप्रताप सिंह , कां0 नीलेश यादव, कां0 प्रमोद कुमार शामिल थे।सभी अभियुक्तों का चालान कर जेल भेज दिया गया है।

Click