लालगंज रायबरेली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ लालगंज के तत्वाधान में पूर्ण गणवेश में पथ संचलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि पूर्वी उत्तर प्रदेश के क्षेत्र सह संघचालक रामकुमार जी का मार्गदर्शन स्वयं सेवकों को प्राप्त हुआ। पथ संचलन कार्यक्रम दोपहर बाद 5 बजे के करीब रामलीला मैदान से प्रारंभ हुआ। पूर्ण गणवेश एवं कदम से कदम मिलाते हुए स्वयंसेवकों ने घोष के साथ अनुशासन पूर्वक लालगंज नगर में पथ संचलन किया। अनुशासित स्वयंसेवकों की विशाल कतारे देख लालगंज नगर के लोगों ने छतों से स्वयं सेवकों पर पुष्प वर्षा भी की। क्षेत्र संघ चालक रामकुमार जी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज ही के दिन जैन धर्म के प्रवर्तक भगवान महावीर स्वामी और संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का जन्म हुआ था ।उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने डॉक्टर अंबेडकर के जन्मदिवस पर संचलन निकालने का निर्णय इसलिए लिया कि डॉक्टर अंबेडकर और संघ संस्थापक डॉ हेडगेवार के कार्य एक ही थे ।डॉक्टर अंबेडकर के कार्य संघ के कार्यों से मिलते जुलते थे ।डॉक्टर अंबेडकर स्वयं समाज में समरसता लाने का कार्य करते थे वहीं डॉक्टर साहब ने आर एस एस का निर्माण कर समाज में समरसता लाने व हिंदू समाज के निर्माण का कार्य किया ।डॉक्टर अंबेडकर और डॉक्टर हेडगेवार दोनों का कार्य छुआछूत को दूर करके भारतीय समाज में भाईचारे की भावना जागृत करना था। आज भी संघ शाखा के द्वारा समरसता के साथ-साथ व्यक्ति निर्माण का कार्य करता है ।संघ की शाखा से निकले स्वयंसेवक राष्ट्र के उत्थान में अपने कार्य व व्यवहार के द्वारा राष्ट्र निर्माण का कार्य करते हैं। संघ की यह साधना 97 वर्षों से जारी है। हिंदू समाज को संगठित करने में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अहम भूमिका निभा रहा है ।पथ संचलन कार्यक्रम रामलीला मैदान से निकलकर आचार्य नगर, हनुमान मंदिर मार्ग ,अटल चौक से होते हुए करुणा बाजार चौराहा होकर मेन रोड से निकलकर वापस रामलीला मैदान पहुंचा जहां प्रसाद वितरण के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विभाग प्रचारक डॉक्टर अवधेश, विभाग कार्यवाह शिवाकांत ,जिलासह संघचालक लक्ष्मीकांत ,जिला कार्यवाह इंद्र कुमार ,जिला प्रचारक बृजेश, नगर प्रचारक जयप्रकाश ,सतीश त्रिवेदी ,सुशील शुक्ला,उधम जायसवाल ,सचिन रस्तोगी ,राजेश साहू,राजेश सोनी ,रवि शंकर बाजपेई, गणेश बाजपेई, दीपक अवस्थी, अनिल शर्मा भास्कर विमल राजू राम शरण अग्निहोत्री अनंत कुमार सर्वेश कुमार अनूप पांडे, अशोक शुक्ला, शिवाकांत द्विवेदी ,सुरेंद्र गुप्ता ,समर्थ गुप्ता, कैलाश बाजपेई ,नीलेश शुक्ला ओम जी गुप्ता ,सम्राट गुप्ता ,आदित्य शेखर सिंह सहित पूर्व विधायक धीरेंद्र सिंह, दीपप्रकाश शुक्ला, शिव प्रकाश पांडे जेपी सिंह शिवम गुप्ता नीरज सिंह आदि सैकड़ों स्वयं सेवक मौजूद रहे।
रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा