रेल कोच फैक्ट्री में रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

193

स्वर्गी कार्यवाहक मंत्री की जयंती पर एमसीएफ अस्पताल में रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन
लालगंज रायबरेली , मॉडर्न रेल कोच फैक्ट्री लालगंज में बीते रविवार को मेंस यूनियन के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन करके ब्लड डोनेट किया गया। यह आयोजन मेन्स के पूर्व कार्यवाहक मंत्री स्वर्गीय ऋतुराज शुक्ला की जयंती पर आयोजित किया गया रेल कोच फैक्ट्री मेंस यूनियन के द्वारा तीसरी बार एमसीएफ अस्पताल में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया। इसकी जानकारी रेल कोच फैक्ट्री मेंस यूनियन के कार्यवाहक महामंत्री बलिराम यादव ने दी हैं।

जानकारी देते हुए उन्होंने बताया की इस बार 35 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया। जिसमे अनिल श्रीवास्तव पवन मीणा मिथलेश सिंह GM साहब पी के मिश्रा, सीएमओ आभा जैन और रेलकोच फैक्ट्री मेंस यूनियन के महामंत्री ऐल ऐन पाठक ने प्रमाण पत्र देकर धन्यवाद दिए। जिसमें संगठन मंत्री रोहित मिश्रा, सहायक महामंत्री अभिनंदन सिंह,अमृत लाल मीणा शालनी मिश्रा धनंजय कुमार,को-आपरेटिव बैंक डेलिगेट अमित राज यादव राजू सिंह, अनिल यादव, अनुपम मिश्रा, विकल्प पाण्डे,रंजित यादव और भी कई सदस्यों ने सामिल होकर सहयोग प्रदान किए। एनएफआईआर के महामंत्री नैब सिंह, संतोष कुमार, ओबीसी के अध्यक्ष रंजीत सिंह विनोद यादव बीएमएस के महामंत्री सुशील गुप्ता, मनोज ओझा वर्कर क्लब सचिव विनोद कुमार यादव और भी अन्य संगठन से कई लोग सामिल रहे। ब्लड डोनेट करने वाले में से कुछ के नाम रंजीत सिंह, मेघना, मोहित तिवारी, अजय सिंह, कृष्ण पाल, सीपी सिंह, RNL के भी कई सदस्य आकर ब्लड डोनेट किए।

रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा

Click