बस और सेंट्रो कार में भिड़ंत … कार के परखच्चे उड़े

8

रोडवेज बस मे लगीं आग बाल-बाल बचीं सवारियाँ

फायरब्रिगेड कर्मचारियों ने आग को काबू किया

लालगंज (रायबरेली)!लालगंज कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया!जानकारी के मुताबिक लालगंज स्थित एनएच-232 लाला ढाबा के पास फायर स्टेशन से लगभग 300 मीटर दूरी पर रायबरेली से कानपुर जा रही रोडवेज बस किदवई नगर डिपो और लालगंज से रायबरेली की ओर जा रही सैंट्रो कार में आमने सामने भिडंत हो गई!जिससे बेकाबू हो रोडवेज बस सडक पर बनी फुटपाथ से नीचे उतर गई और देखते ही देखते बस में आग लग गई और इस दौरान बस में सवार लगभग एक दर्जन से अधिक यात्रियों में हडकंप मच गया और सभी सन्न रह गए!गनीमत रही कि इस दौरान सभी यात्री बाल-बाल बच गए!उधर बस की टक्कर से कार फुटपाथ से नीचे खंती में झांडियों के बीच जा घुसी जिससे कार के परखच्चे उड़ गए!बस में आग लगी देख राहगीरों ने तत्काल इसकी सूचना फायर सर्विस स्टेशन लालगंज को दी!सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की बड़ी व छोटी गाडियों ने आग पर काबू पाया और होने वाले बडे़ नुकसान से बचा लिया!इस दौरान कार चालक व बस चालक हरिप्रसाद द्विवेदी को गंभीर चोंटे आईं,जिन्हें तत्काल इलाज के लिए लालगंज सीएचसी ले जाया गया!वहीं सूत्रों की मानें तो घायलों का सीएचसी में प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है!वहीं घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम लालगंज जीत लाल सैनी व स्थानीय पुलिस फोर्स आनन फानन घटनास्थल पहुंचकर जानकारी ली।

Click