चित्रकूट के प्राचीन बूढ़े हनुमान मंदिर में विशेष पूजा के साथ केक काटकर भक्तो ने मनाया हनुमान जी का जन्म दिन
संदीप रिछारिया (वरिष्ठ संपादक)
चित्रकूट। चित्रकूट के घाट पर भई संतन की भीड़ , तुलसीदास चंदन घिसें, तिलक देत रघुवीर,,,इन पंक्तियों की लिखने का काम तो संत तुलसीदास जी ने किया,पर रामघाट पर यह लेने तोते के रूप में आये भगवान श्री राम के सेवक श्री हनुमान जी के मुंह से निकली थी। अब जब हमारे प्रिय अंजनी के लाला का जन्मदिन हो तो फिर चित्रकूट के लोग पीछे कैसे रह सकते है। मन्दाकिनी नदी के पावन तट पर विराजे बूढ़े हनुमान मंदिर में भक्तों ने उनका जन्मदिवस पूरी श्रद्धा व उत्साह के साथ मनाया। लाकडाउन के कारण लोगो को बुलाया नही गया था, पर मन्दिर के महंत रामजी मिश्र व भाजपा के जिला उपाध्यक्ष आनंद सिंह पटेल ने लगभग दर्जन भर लोगो की उपस्थिति में केक काटने के साथ ही स्वच्छ्ता के सिपाहियों को पूड़ी, सब्जी, रायता, मिठाई को पैक कर दिया गया। सीतापुर चौकी इंचार्ज राजवीर सिंह, नयागांव के मुख्य कार्यपालक अधिकारी रमाकांत शुक्ल को पुष्प व अंगवस्त्र ओढ़ाकर आभार प्रकट किया। इस दौरान मन्दिर में 1100 दीपक भी जलाए गए।
इस अवसर पर जगदम्बा पाठक, बुंदेली सेना जिलाध्यक्ष अजीत सिंह, बलराम गुप्ता, रोहित नारायण द्विवेदी, धर्मेंद्र सोनी, देवी प्रसाद सेन, आदर्श पाठक आदि लोग मौजूद रहे।