चित्रकूट। जिलाधिकारी शेषमणि पांडे की अध्यक्षता में कोरोना वायरस के रोकथामएवं बचाव तथा विकास कार्यों व आईजीआरएस आदि विभिन्न बिंदुओं की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों से कहा कि जनपद अब अनलॉक डाउन हो गया है अब हमें और ध्यान देने की जरूरत है। जो भी विकास कार्य चल रहे हैं उन पर तेजी लाकर कार्यों को कराएं प्रत्येक सोमवार को सप्ताहिक एजेंडा वार सभी सूचनाओं के साथ बैठक आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि आई जी आर एस, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, ऑनलाइन संदर्भ जिन विभागों के डिफाल्टर हैं वह तत्काल निस्तारण करा दे। बैठक में नेडा अधिकारी के उपस्थित न होने पर उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ शासन को पत्र भेजा जाए तथा जिलाधिकारी फतेहपुर को भी पत्र भेजकर इनके वेतन रोकने की कार्यवाही कराएं। जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी संजय कुमार पांडे से कहा कि सभी ग्राम प्रधानों तथा नगर में सभी अधिशासी अधिकारी सभासदों को बता दें कि कोई भी बाहर से प्रवासी कामगार मजदूर आया है और उसकी मृत्यु होती है तो निगरानी समिति को सक्रिय करके सूचना तत्काल उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि कंट्रोल रूम में जो प्रवासी राहत किट प्राप्त न होने की समस्याएं प्राप्त होती है उपजिलाधिकारी तत्काल व्यवस्था कराएं शासन से प्रतिदिन दिशा-निर्देश प्राप्त होते हैं उसमें सभी विभाग दिशानिर्देशों का अनुपालन कराएं।उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनोद कुमार से कहा कि प्रतिदिन क्वॉरेंटाइन सेंटरों पर साफ-सफाई व दवाओं आदि की उपलब्धता रहे जो प्रभावित संक्रमित लोग हैं उनसे फीडबैक लेते रहे। जिला पूर्ति अधिकारी ध्रुव राज यादव से कहा कि खाद्यान्न वितरण की चेकिंग कराएं प्रतिदिन नोडल अधिकारी भ्रमण करके गांव में खाद्यान्न का वितरण कराएं राशन वितरण में शिक्षकों तथा ब्लाक के अधिकारियों कर्मचारियों को लगाया जाए खाद्यान्न में घटतौली न हो ई पास मशीनें चालू रहें आदि सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि आरोग्य सेतु एप डाउनलोड को बढ़ाया जाए तथा आयुष कवच ऐप में भी प्रगति कराई जाए इसे भी सभी विभाग अभियान चलाकर कराएं। उन्होंने मनरेगा कन्वर्जेंस से संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि जिन लोगों के प्रस्ताव तैयार हो गए हैं वह तत्काल कार्य शुरू करा दें तथा पुराने चेकडैमों के मरम्मत का कार्य भी अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई प्राक्कलन तैयार करके कराएं इसमें सभी विभाग कार्य से पहले की फोटो और कार्य कराने के बाद की फोटो अवश्य रखें। उन्होंने डीसी मनरेगा से कहा कि जिन विभागों के प्रस्ताव स्वीकृत हुए हैं उसकी भी सूचना उपलब्ध कराएं तथा जो नदी नाले वन क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं उन पर कार्य वन विभाग कराए। उन्होंने खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो ब्लाकों पर अच्छा कार्य नहीं करेंगे तो मैं उन खंड विकास अधिकारियों को हटाकर मुख्यालय पर अटैच करूंगा। उन्होंने कहा कि उद्यान विभाग को जो फलदार वृक्ष लगाना है उसमें खंड विकास अधिकारी उप जिलाधिकारियों से संपर्क करके 5 हेक्टेयर जमीन चिन्हित करके उपलब्ध कराएं। जिन गौशाला में जगह है उनमें भी वृक्षारोपण कराया जाए।मुख्य विकास अधिकारी डॉ महेंद्र कुमार ने कहा कि मनरेगा के कार्यों की जो शिकायतें प्राप्त हो रही है उसमें ब्लॉक स्तरीय जांच कमेटी बनाई गई है वह जांच करके जांच आख्या तत्काल प्रेषित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि मनरेगा के कार्यों में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी नहीं होना चाहिए नहीं तो संबंधित लोगों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी से कहा कि जनपद में जितने शौचालयों का निर्माण कराया गया है उन लाभार्थियों से सहजन के वृक्ष लगवाएं और कहा कि जो प्रथम व द्वितीय किश्त की धनराशि शौचालय निर्माण की गई है उनका फीडबैक दें और अगले सप्ताह की बैठक में शत-प्रतिशत शौचालय के निर्माण कार्य पूर्ण हो जाना चाहिए तथा जो सामुदायिक शौचालय का निर्माण कार्य कराया जाना है उसमें सभी खंड विकास अधिकारी शासन के निर्देशों के अनुसार निर्माण कार्य कराएं क्वालिटी का विशेष ध्यान दें उसमें स्त्री पुरुष का अलग-अलग शौचालयों का निर्माण प्रत्येक ग्राम पंचायतों पर होना है पहले अनुसूचित जाति बाहुल्य क्षेत्र तथा एक अन्य प्रत्येक ग्राम पंचायत में सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया जाना है उसमें जो शासन से गाइडलाइन प्राप्त हुई है उसी के अनुसार निर्माण कार्य कराए जाएं।उन्होंने प्रधानमंत्री आवास पर कहा कि जो निर्माण कार्य अधूरे उन्हें तत्काल पूर्ण करादे तथा जो पात्र लाभार्थियों की आधार फीडिंग का कार्य किया जाना है उसमें तत्काल करा ले अगर कोई सचिव कार्य नहीं कर रहा है तो उसके खिलाफ कार्यवाही कराएं। उन्होंने उप जिलाधिकारियों से कहा कि जो भी व्यक्ति सरकारी भूमि पर कब्जा किया है चाहे वह तालाब, पोखर, नाला, चारागाह आदि हैं उनमें अभियान चलाकर तत्काल कब्जा हटाया जाए ताकि उन पर मनरेगा योजना से कार्य कराया जा सके।जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारियों से यह भी कहा कि सभी ग्राम सचिवों से यह प्रमाण पत्र ले कि हमारे गांव में जो प्रवासी बाहर से आए हैं उनका राशन कार्ड बना है अथवा वह अपने परिवार के साथ जुड़े हैं। इसके बाद खंड विकास अधिकारी प्रमाण पत्र दें उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी से कहा कि इसकी रेंडम जांच भी कराएं।मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कहा कि बाहर से जो प्रवासी लगातार आ रहे हैं तो बस स्टॉप, रेलवे स्टेशनों पर स्वास्थ्य परीक्षण टीम अनिवार्य रूप से रहें और जिन लोगों का परीक्षण किया जाए उनकी सूची भी बनाई जाए वहां पर संबंधित जोनल सेक्टर मजिस्ट्रेट भी रह करके देखें। जिन गांव में अधिक प्रवासी आए हैं उन गांव पर विशेष नजर रखें और उनका प्रत्येक ब्लाक के अनुसार गांव में स्वास्थ्य टीम जाकर परीक्षण भी करें। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ आर के गुप्ता को निर्देश दिए कि ओपीडी तथा अन्य स्वास्थ्य परीक्षण शुरू कराएं कोई भी मरीज अस्पताल से वापस न जाए मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा उप जिलाधिकारी कर्वी से कहा कि जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण भी करें।उन्होंने उप जिलाधिकारियों से कहा कि गेहूं क्रय केंद्रों का निरीक्षण करके किसानों के भुगतान के संबंध में फीडबैक लें। डिप्टी आरएमओ से कहा कि दलहन केंद्रों पर खरीद के भुगतान की जानकारी करके अवगत कराएं। उन्होंने मंडी सचिव से कहा कि सब्जी मंडियों पर सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराएं कहीं पर भीड़ नहीं होनी चाहिए।जिलाधिकारी ने अधीक्षण अभियंता विद्युत को निर्देश दिए कि इस समय विद्युत की बहुत समस्या प्राप्त हो रही है उनका तत्काल निस्तारण कराएं आपके विभाग के नीचे स्तर के अधिकारी, कर्मचारी ठीक से कार्य नहीं कर रहे हैं उनके खिलाफ कार्यवाही कराएं।उन्होंने पेयजल योजनाओं के अधिकारियों से कहा कि जहां पर जो समस्याएं प्राप्त हो तो उनका तत्काल निस्तारण कराएं तथा जो मऊ ब्लाक के ग्राम कटैया डांडी में पाइपलाइन तोड़ते हैं उनके खिलाफ उप जिला अधिकारी से संपर्क करके परियोजना प्रबंधक जल निगम कार्यवाही कराएं।उन्होंने खंड विकास अधिकारियों से कहा कि जो बाहर से प्रवासी आए हैं और वह मनरेगा में कार्य करते हैं और उनका खाता नहीं खुला है तो पोस्ट ऑफिस में खाता खुलवाएं।उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि जो भी विकास कार्य कराए जाएं वह धरातल पर दिखने चाहिए कहीं पर कोई लापरवाही न हो इसका विशेष ध्यान दें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ महेंद्र कुमार, अपर जिलाधिकारी जी पी सिंह, जिला विकास अधिकारी आरके त्रिपाठी, समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त खंड विकास अधिकारी आदि संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।