रिपोर्ट – सोनू
मेरठ। वैश्विक महामारी कोरोना के चलते केन्द्र सरकार द्वारा देशभर में लागू किए गए लॉकडाउन ने जहां कई लोगों के कारोबार चौपट कर दिए। वहीं कुछ लोगों के परिवार भी आर्थिक तंगी के चलते टूट गए। ताजा मामला देहलीगेट थाना क्षेत्र का है।
खैरनगर निवासी इमरान शुक्रवार को अपने परिजनों के साथ कमिश्नर कार्यालय पहुंचा। इमरान ने बताया कि उसकी शादी मोदीनगर के फरीदनगर निवासी मुशबिरा के साथ हुई थी। इमरान के मुताबिक लॉकडाउन के दौरान उसका कारोबार चौपट हो गया। जिसके बाद आर्थिक तंगी के चलते पांच महीने की गर्भवती मुशबिरा उसे छोड़कर अपने मायके चली गई। इमरान का आरोप है कि कुछ दिन पहले उसकी पत्नी के मायके वालों ने इमरान को अपने घर बुलाया था। जहां जबरन उससे तलाकनामे पर साइन करा लिए गए। इसी के साथ आरोपी उस पर एक लाख 41 हजार की रकम देने का दबाव बना रहे हैं। पीड़ित का आरोप है कि उसकी पत्नी के मायके वालों के साथ एक तथाकथित भाजपा नेता भी उसका उत्पीड़न करते हुएउसे झूठे मुकदमें में फंसाने की धमकी दे रहा है। पीड़ित ने कमिश्नर के नाम सौंपें ज्ञापन में भी अपनी पत्नी को वापस घर भेजे जाने की मांग की है।