वन विभाग में मजदूरों का कार्य कर रही मशीनें

17

 

दिनांक-19/10/2020

स्थान-हमीरपुर

रिपोर्ट – हरिश्चंद्र राजपूत

मो० :- 9452556725,7905083830

एंकर-पूरा मामला जनपद हमीरपुर के बाँधुर बुजुर्ग गांव के पास जंगल का है जहाँ पर वन विभाग द्वारा बरसात के पानी को रोकने या यूं कहे संचित करने का लिए बन्धा का खुदाई कार्य करवाया जा रहा है जिसमें दो जेसीबी मशीनें खुल्लमखुल्ला चल रही है ।ये जबकि वन विभाग के अधिकारियों अथवा नियमों की माने तो माने तो वन विभाग में सिर्फ सिक्योरिटी खाई का कार्य ही मशीनों के माध्यम से करवाया जाता हैं और अन्य कार्य जैसे बन्धा की खुदाई ,गड्ढों की खुदाई इत्यादि का कार्य मजदूरों द्वारा करवाया जाता हैं । यह जानने के लिए कि जंगल में कौन सा कार्य हो रहा है हमारी टीम ने खुद जंगल जाकर देखा जहाँ जंगल में दो जेसीबी मशीनें धड़धड़ खुदाई कर रहीं थी ।मौके पर मौजूद रेंजर विनोद कुमार यादव ने बताया कि
बन्धा का खुदाई कार्य चल रह है मशीनें चल सकती अथवा नहीं ये हमारे अधिकारी बतायेंगे।उसी समय हमारे रिपोर्टर ने वन विभाग के अधिकारी से सम्पर्क करना चाहा मगर उनका मोबाइल स्विच आफ आ रहा था ।आपको बता दें कि एक तरफ कोविड-19के चलते बहुत से लोग बेरोजगार हो गए है ,मजदूरी पाने के लिए लोग दर दर भटक रहें है वहीं दूसरी तरफ
वन विभाग के अधिकारी बन्धा का खुदाई कार्य जेसीबी मशीनो से करवाकर सैकड़ों मजदूरों के रोजगार को मार रहे हैं।स्थानीय लोग मशीनों को बन्द कराके मजदूरों से खुदाई कार्य करवाने की मांग कर रहे ताकि ताकि उनको रोजगार मिल सकें।अब देखना यह होगा कि जिला प्रशासन अवैध रूप से खुदाई कार्य कर रहीं मशीनों पर क्या कार्यवाही करता है।

ब्यूरो रिपोर्ट हमीरपुर

Click