महोबा , केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सरकार द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा निकली जा रही है। संकल्प यात्रा नगर पंचायत कबरई के प्रत्येक वार्ड में जा जाकर कैंप लगाकर सरकार की योजनाओं का लाभ सीधा दिलाया जा रहा है। कैंप में सरकार द्वारा चलाई जा रही आयुष्मान योजना,प्रधानमंत्री आवास योजना, फसल बीमा योजना,बैंक खाता,जैसी तमाम योजनाओं का कैंप के माध्यम से सीधा लाभ दिया जा रहा है किसान मोर्चा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य सुखलाल सिंह नाना ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का मुख्य उद्देश्य सरकार की योजनाओं का लाभ प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचना है।
विकसित भारत यात्रा 4 नवंबर से चल रही है जो लगातार महोबा जनपद के प्रत्येक ग्राम पंचायत में जाकर लाभार्थी कैंप लगाकर लोगों को लाभ दिला रही है आज कबरई नगर पंचायत के आजाद नगर वार्ड में यह कैंप लगाया गया था जिसमें करीब दो दर्जन लोगों ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत फार्म जमा किए हैं वहीं एक दर्जन लोगों ने आयुष्मान कार्ड के लिए कागज जमा किए है विकसित भारत संकल्प यात्रा से लोगो को सीधा लाभ मिल रहा है इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष हुकुम सिंह,आजाद नगर सभासद सौरभ तिवारी, राजू सिंह,पुष्पेंद्र सिंह सेंगर,ज्ञानेश्वर त्रिपाठी,धीरू सिंह,संतोष कुशवाहा,अमित प्रजापति,सरोज साहू मीरा देवी,अरविंद कुमार,शहीद,इंद्रपाल प्रजापति सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल
विकसित भारत संकल्प यात्रा से लोगो को मिल रहा सीधा लाभ – सुखलाल सिंह
Click