खंड विकास अधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई मासिक समीक्षा बैठक

5

मौदहा हमीरपुर। विकास खंड सभागार में नवनियुक्त खंड विकास अधिकारी भैरव प्रसाद की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में शासन द्वारा संचालित महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में आवश्यक जानकारी प्रदान की गई एवं प्रगति की समीक्षा भी की गई। बैठक में महत्वपूर्ण बिंदु पेय जल तथा गौ संरक्षण केंद्र रहे। भीषण गर्मी की भयावता को दृष्टिगत रखते हुए पंचायतों में पेयजल संबंधी हैंडपंप रिबोर मरम्मत एवं खाली तालाब पोखरों को अतिशीघ्र भराये जाने के शक्त निर्देश दिए गए वही बैठक की अध्यक्षता कर रहे नवनियुक्त खंड विकास अधिकारी भैरव प्रसाद ने उपस्थित कर्मचारियों को निर्देश देते हुए बताया कि पंचायतों में स्थित गौ संरक्षण केंद्रों में भूसा की धनराशि जनवरी माह तक उपलब्ध करा दी गई है और निर्देश दिए कि दान का भूसा एवं क्रय कर भूसा स्टोर ज्यादा से ज्यादा कर लिया जाए जिससे आगे आने वाले समय में भूसे की कमी ना हो और कहीं भी कोई भी मवेशी भूख प्यास से दम ना तोड़े इसके साथ ही पंचायतों के अन्य विकास कार्यो की भी समीक्षा की गई। इस बैठक में विकासखंड के एपीओ मनरेगा, एडीओ समाज कल्याण राम शंकर सिंह, एडीओ पंचायत रामबरन सिंह तथा भगवान प्रसाद यादव ग्राम विकास अधिकारी, सुनील निगम ग्राम विकास अधिकारी, नितेश सिंह चंदेल ग्राम विकास अधिकारी, उपेंद्र पांडे, दिगंबर सिंह ग्राम पंचायत अधिकारी, प्रीति सिंह ग्राम विकास अधिकारी अरविंद पाल, ओम प्रकाश प्रजापति ग्राम विकास अधिकारी, सहित समस्त सचिव एवं रोजगार सेवक तथा सभी पटलों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- एमडी प्रजापति

Click