विजय दशमी पर बारिश के चलते रावण दहन फीका रहा

32

महराजगंज,रायबरेली। विजय दशमी पर्व पर सारा दिन हुई बारिश के चलते रावण के पुतला दहन व मेला फीका रहा । प्रदेश में मौसम के बदले मिजाज को लेकर मौसम विभाग ने कई जिलों में अलर्ट जारी करते हुए चेतावनी भी जारी की।

महराजगंज कस्बे के हनुमान गढ़ी मेला मैदान में लगने वाले दशहरा मेला व रावण के पुतला दहन की तैयारियां नगर पंचायत द्वारा ज़ोर शोर से शुरू करते हुए आयोजन को भव्य बनाने के प्रयास किए गए।

लेकिन पर्व के दिन ही हुई लगातार बारिश के चलते जहाँ रावण दहन आदि कार्यक्रम प्रभावित हुए तो वहीं मेले में दूर दूर से आये दुकानदारो को मायूसी ही हाथ लगी, दोपहर से ही शुरू हुई बारिश के चलते मेला मैदान में पानी भर गया तो वहीं गांव व दूर- दराज से मेला देखने आने वाली भीड़ भी घरों में ही कैद होकर रह गई।

देर शाम किसी तरह पुतला दहन की तैयारियां पूरी हो सकी । नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रभात साहू ने अन्य सहयोगियों के साथ रावण के पुतले में आग लगाकर परम्परा निभाई। इस मौके पर पूर्व विधायक राजाराम त्यागी सहित नगर पंचायत के सभासद व कर्मचारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-अशोक यादव एडवोकेट

Click