विकास की अंधी दौड़ ने तालाबों के अस्तित्व पर खड़ा किया संकट

11

राजातालाब के ऐतिहासिक संगम तालाब का सफ़ाई अभियान विश्व पृथ्वी दिवस के दिन पाँचवें दिन भी जारी

वाराणसी राजातालाब (22/04/2022) कचनार ग्राम पंचायत की ओर से चलाए जा रहे तालाब सफ़ाई अभियान विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर ग्रामीणों के सहयोग से शुक्रवार को पाँचवें दिन भी जारी रहा।

सफ़ाई अभियान में मुख्य भूमिका निभाने वाले सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार गुप्ता ने कहा कि 22 अप्रैल विश्व पृथ्वी दिवस, पृथ्वी बचाने के संकल्प का दिन है और पृथ्वी के संरक्षण में तालाब, झील, कुंड महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। लेकिन विकास की इस अंधी दौड़ में तालाबों, कुंडों के अस्तित्व पर संकट खड़ा कर दिया है। पिछले डेढ़ दशक से अधिक समय बीतने के बाद भी उच्चतम न्यायालय के दखल के बावजूद भी तालाब और कुंड नहीं बचाई जा पा रही हैं। आने वाले समय में पानी के संकट को हम सबको झेलना पड़ेगा।

इसके पहले उक्त तालाब की सफ़ाई अभियान पृथ्वी की बर्बादी रोकने के संकल्प के साथ शुरुआत
किया गया। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विजय पटेल ने पृथ्वी को बचाने को लेकर हम सभी को जागरूक होना पड़ेगा साथ ही पर्यावरण और जल संरक्षण का महत्व समझना होगा। सभी को मिल जुलकर पृथ्वी के संरक्षण के लिए काम करना होगा। इस अवसर पर राजकुमार गुप्ता, मंगरू, प्रमोद राजपूत, सत्य नारायण कनौजिया, विशाल यादव, रितेश पटेल, आशीष पटेल, शैलेष कुमार गोंड, आज़ाद पटेल, जीवा पटेल, ओमप्रकाश पटेल, जयप्रकाश पटेल, भीम पटेल, रतन आदि लोग शामिल थे।

धन्यवाद
द्वारा
राजकुमार गुप्ता
वाराणसी

Click