विश्व योग दिवस पर आरबीपीएस में दो दिवसीय योगा महोत्सव सम्पन्न

22

कुलपहाड ( महोबा )-

योग के माध्यम से कैसे स्वस्थ रहें थीम पर नगर के रामरतन भुवनेश कुमार पब्लिक स्कूल द्वारा दो दिवसीय योगा महोत्सव का आनलाइन आयोजन किया गया . जिसमें छात्रों ने बढ चढकर भागेदारी की .

स्पोर्टस टीचर मो. अरशद ने स्टूडेंट्स को योग के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए योग की उपयोगिता , योग की विकास यात्रा व प्रमुख योगाचार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी .

विद्यालय के डायरेक्टर राकेश कुमार ने छात्रों से कहा कि वे स्वास्थ्य और सेहत की महत्ता को समझें . सेहत से बडा कुछ नहीं है . सेहतमंद रहने का सबसे सहज , सरल और सस्ता तरीका है कि योग को अपनाया जाए . योग तन , मन और चित्त का एक ऐसा जोड है जो इंसान को स्वस्थ बनाता है . उन्होंने कहा कि सक्रिय और क्रियाशील रहना सबसे बडी जरूरत है .
योग महोत्सव की शुरुआत श्रद्धा गुप्ता ने वेलकम डांस से की . हार्दिक खरे , प्रिया गुप्ता , अतीका मंसूरी , अंशिका पटेल , खुशी गुप्ता ने योग के बारे में जानकारी दी . गौरवी गुप्ता , अर्चना पटेल ने तमाम योगासनों व योग मुद्राओं के बारे में छात्रों को बताया .
अंत में प्रिंसिपल अमित अग्रवाल ने योगा महोत्सव में प्रतिभाग करने वाले छात्रों को आनलाइन सर्टिफिकेट प्रदान किए .

Click