लालगंज, रायबरेली। रायबरेली आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना में वृृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत शहीद भगत सिंह पर्यवेक्षक विश्राम गृृह परिसर में महाप्रबंधक पी के मिश्रा ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ ऑवला, अमरूद और सागौन के 200 पेड़ों का रोपण किया।
क्लब परिसर में रोपित पोधों के संरक्षण के लिए क्लब के पदाधिकारियों ने गोद लिया एवं 500 पेड़ों का रोपण कार्य सेण्ट्रल पार्क के पास किया गया। आज कुल 1000 फलदार एवं छायादार का पेड़ों का रोपण किया।
यह वृक्षारोपण कार्यक्रम प्रधान मुख्य अभियंता राजेश अग्रवाल एवं शहीद भगत सिंह पर्यवेक्षक विश्राम गृृह के प्रसीडेण्ट एवं मुख्य गुणवत्ता प्रबंधक के एम पासी के दिशा निर्देशन में किया गया।
अधिकारियों, पर्यवेक्षकों एवं यूनियनों के प्रतिनिधियों ने पौधों के रोपण का कार्य किया। अभी तक इस वर्ष आरेडिका परिसर में 25500 पौधों का रोपण किया जा चुका है।
महाप्रबंधक ने शहीद भगत सिंह क्लब परिसर का निरीक्षण किया एवं क्लब की सुविधाओं की जानकारी ली। आरेडिका में पड़ी खाली जगह को चिन्हित कर वृक्षारोपण के लिए तैयार करने तथा वृक्षारोपण के कार्य का सुझाव दिया।
इस अवसर पर आरेडिका के प्रधान मुख्य यांत्रिक अभियंता एस एस कलसी, प्रधान मुख्य सामग्री प्रबंधक राजीव खण्डेलवाल प्रधान मुख्य विद्युत अभियंता हरीश चंद्र प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी अमर नाथ दूवे, प्रधान मुख्य चिकित्सा अधिकारी एम के शकरवाल, प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त रमेश चंद्र सहित उच्च अधिकारीगण, क्लब के पदाधिकारियों एवं यूनियनों के प्रतिनिधियों ने वृक्षारोपण में सहभागिता की।
- संदीप कुमार फिजा