देश की रक्षा में शहीद होने वाले जवानों का ऋण कभी भी नहीं चुकाया जा सकता है : अंजय सिंह
अमर शहीदों का बलिदान याद रखेगा हिन्दुस्तान – नीरज सिंह
लालगंज (रायबरेली)सरेनी , स्थानीय विद्यालय एस.एम. सिंह सरस्वती विद्या मंदिर के छात्रों द्वारा विद्यालयी व्यवस्था प्रमुख अंजय सिंह व राष्ट्रीय स्वयं सेवक से सरेनी खंड कारवां नीरज सिंह निवासी भवानीपुर की अगुवाई में पुलवामा हमले में शहीद हुए 40 जवानों की स्मृति में स्थानीय शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया गया। जिसमें विद्यालयी छात्रों एवं अध्यापकों द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की गयी व मोमबत्ती जलाकर शहीदों को याद किया गया। श्री सिंह ने कहा कि देश की रक्षा में शहीद होने वाले जवानों का ऋण कभी भी नहीं चुकाया जा सकता है,बल्कि शहीदों कि स्मृतियों को संजोकर रखना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। नीरज सिंह ने बच्चों से ‘अमर शहीदों का बलिदान याद रखेगा हिन्दुस्तान’ के साथ ‘वन्दे मातरम’ व ‘हम सब एक हैं,एक रहेंगें’ आदि नारे लगवाते हुए कहा कि सरेनी स्थित शहीद स्मारक वीरता का प्रतीक है। देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान करने वाले वीर सपूतों को कभी भुलाया नहीं जा सकता। इस मौके पर महेन्द्र सिंह,अमित कुमार,अंकुर सिंह, रोशनलाल,राजेश सिंह,आदित्य सिंह,जीतेन्द्र सिंह,सत्यम शुक्ला आदि शिक्षकगण के साथ अंश विनय दिवाकर दिलीप सक्षम विकाश अयान रितेश सौरभ हर्षित सहित कक्षा दशम के सभी छात्र मौजूद रहे।
रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा
शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि समारोह का किया गया आयोजन
Click